माहिरा खान को मिले कई भारतीय वेब सीरीज के ऑफर, इस डर के चलते किया मना
शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' में उनकी को-स्टार रहीं जानी-मानी पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने हाल ही में एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके पास कई भारतीय वेब सीरीज के प्रस्ताव आए, लेकिन उन्होंने वो प्रस्ताव ठुकरा दिए क्योंकि वह उनका हिस्सा बनने से डर रही थीं। माहिरा को ऐसा किस बात का डर था, जिसके चलते उन्होंने हर वेब सीरीज से अपने हाथ पीछे खींच लिए, आइए जानते हैं।
भारतीय सीरीज में काम करने को लेकर कशमकश में थीं माहिरा
पाकिस्तानी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक माहिरा खान ने फिल्म कंपैनियन से बातचीत करते हुए कहा, "मेरे पास कई बार बड़ी और अच्छी भारतीय वेब सीरीज के ऑफर आए, लेकिन डर की वजह से मैंने कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया।" माहिरा ने कहा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कहते, लेकिन मुझे नहीं पता था कि वहां जाना था या नहीं। पाक कलाकारों का बॉलीवुड में बैन किया जाना वास्तव में बहुद दुखद है।"
मन मारके माहिरा को ठुकराने पड़े प्रस्ताव
माहिरा ने कहा, "कुछ कहानियां तो कमाल की थीं, जिन्हें मैं खोना नहीं चाहती थी, लेकिन मैं हां नहीं कर पाई। मैं डर गई थी और यह बताने में मुझे कोई शर्म नहीं है।" उन्होंने कहा, "अब मैं सोचती हूं कि नहीं, यार आप कुछ ऐसा नहीं होने देना चाहते, जो राजनीतिक हो या आपकी पसंद को प्रभावित करता हो। उम्मीद है कि हम जल्द ही मिलकर काम करेंगे, फिर चाहे वह डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए हो या कुछ और।"
फिर से सब पहले की तरह चाहती हैं माहिरा
माहिरा ने कहा, "मुझे लगता है कि यह मेरा पहला अनुभव था, जो कि काफी दुखद है। अगर एक साथ काम किया जाए तो पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में बहुत अच्छे काम के मौके मिल सकते हैं।" माहिरा ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही पाकिस्तानी कलाकार दोबारा भारतीय फिल्मों और वेब शोज में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमने साथ आने का और सहयोग करने का एक बड़ा मौका खो दिया। शायद यह दोबारा से हो।"
उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बंद हो गए थे दरवाजे
2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर बैन लगा दिया गया था,वहीं, 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद आल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन(AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद यह साफ कर दिया गया था कि अगर कोई भी संगठन पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।