'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं महेश पुजारी, निर्माताओं ने किया संपर्क
क्या है खबर?
लोकप्रिय विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की सफलता के बाद अब निर्माता इसका दूसरा सीजन ला रहे हैं। इसकी मेजबानी सलमान खान करने वाले हैं।
'बिग बॉस OTT 2' के लिए निर्माताओं ने मशहूर हस्तियों से संपर्क करना शुरू कर दिया है।
अब खबर है कि निर्माताओं ने जाने-माने क्रिएटिव प्रोड्यूसर महेश पुजारी को 'बिग बॉस OTT 2' के लिए अप्रोच किया है। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
शो
शो के लिए इन प्रतिभागियों के नाम की चल रही चर्चा
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "हां, महेश पुजारी को शो के लिए संपर्क किया गया है। उनके और निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है। वह शो में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।"
अब तक 'बिग बॉस OTT 2' के लिए कई प्रतिभागियों का नाम सामने आ चुका है, जिसमें मुनव्वर फारूकी, अर्चना गौतम, जिया शंकर, राजीव सेन, संभावना सेठ और पूनम पांडे का नाम शामिल है।
इसके पहले सीजन को करण जौहर ने होस्ट किया था।