महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर फिल्म बना रहे महेश मांजरेकर, देखिए टीजर पोस्टर

निर्देशक महेश मांजरेकर ने अपने लंबे करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। कई बेहतरीन फिल्मों से वह बतौर निर्देशक भी जुड़े हैं। अब उन्होंने अपनी एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जो कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर आधारित है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी इस फिल्म का पहला टीजर पोस्टर भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं इसके साथ महेश मांजरेकर ने क्या कुछ लिखा।
महेश मांजरेकर ने टीजर पोस्टर जारी कर अपने पोस्ट में लिखा, 'एक ऐसी कहानी का गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए, जिसे बताने की हिम्मत पहले कभी किसी ने नहीं की। नाथूराम गोडसे की कहानी मेरे दिल के बेहद करीब है।' उन्होंने लिखा, 'इस तरह की फिल्म की बनाने के लिए हिम्मत लगती है। मैं हमेशा कठिन विषयों और बिना समझौता किए हुए कहानी कहने पर विश्वास करता हूं।'
The Deadliest Birthday wish ever! Get ready to witness a story no one dared to tell before!
— Mahesh Manjrekar (@manjrekarmahesh) October 2, 2021
Sandeep Singh, Raaj Shaandilyaa and Mahesh Manjrekar announce a film “Godse” on Mahatma Gandhi’s 152nd birth anniversary
“The story of Nathuram Godse has always been close to my heart. pic.twitter.com/S6s1Er2e30
मांजरेकर ने लिखा, 'लोग सिर्फ इतना जानते हैं कि उन्होंने गांधी को मारा है। हम उनकी कहानी बताते हुए ना तो किसी को बचाना चाहते हैं और ना ही किसी के खिलाफ बोलना चाहते हैं। यह बात दर्शकों पर छोड़ देंगे कि कौन सही है और कौन गलत?' उन्होंने यह जानकारी भी दी कि फिल्म का निर्माण संदीप सिंह प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले हो रहा है, वहीं, संयुक्त रूप से राज शांडिल्य भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।
संदीप सिंह ने कहा, "नाथूराम गोडसे की कहानी को मैं अपनी पहली फिल्म बनाने के दौरान ही सोच रहा था। इस अनकही कहानी को सामने लाना जरूरी है।" उन्होंने कहा, "महेश, राज और मैं तथ्य के आधार पर इस कहानी को दिखाने चाहते हैं। इसके जरिए आज की पीढ़ी के लिए भूले-बिसरे लोगों की सिनेमाई रचना सामने आएगी।" स्वतंत्र वीर सावरकर की बायोपिक और 'व्हाइट' के बाद संदीप सिंह के साथ मांजरेकर तीसरी बार काम करने जा रहे हैं।
राज शांडिल्य ने कहा, "पिछले कुछ वर्षों में गोडसे के बारे में जानने में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई है। अब हम एक ऐसे समाज में रह रहे हैं, जहां बोलने की आजादी और विचारों को बढ़ावा मिलता है, इसलिए हमारे हिसाब से नाथूराम गोडसे पर फिल्म लाने का यह सही समय है।" उन्होंने कहा, "मैं संदीप सिंह और महेश मांजरेकर संग काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि ये ऐसा प्रॉजेक्ट है, जिस पर मुझे गर्व होगा।"
फिल्म के कलाकारों की घोषणा अभी नहीं हुई है। इसकी शाूटिंग अगले साल के मध्य में शुरू करने की योजना है। हालांकि, फिल्म की घोषणा के बाद ट्विटर पर इसे लेकर महेश मांजरेकर को कुछ लोग काफी ट्रोल भी कर रहे हैं।
बता दें कि गांधीजी की हत्या नई दिल्ली स्थित बिड़ला भवन में गोली मारकर की गई थी। वह रोज शाम वहां प्रार्थना किया करते थे। 30 जनवरी, 1948 की शाम को जब वह संध्याकालीन प्रार्थना के लिए जा रहे थे, तभी नाथूराम गोडसे ने पहले उनके पैर छुए और फिर सामने से उन पर बैरेटा पिस्तौल से बेहद करीब से तीन गोलियां दाग दीं। गांधीजी की हत्या के जुर्म में नाथूराम को 15 नवंबर, 1949 को फांसी दी गई थी।