
महेश मांजरेकर के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, लगा शख्स के साथ मारपीट करने का आरोप
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक महेश मांजरेकर इन दिनों कानूनी पचड़ों में फंसे नजर आ रहे हैं। दरअसल, हाल ही में एक शख्स ने महेश के खिलाफ महाराष्ट्र के यावत पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।
इस शख्स ने फिल्मकार पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है, जिसके बाद शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक रोड रेज का मामला था। यह घटना 15 जनवरी की रात की बताई जा रही है।
मामला
जानिए क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट के अनुसार, बीते शुक्रवार को महेश मांजरेकर देर रात करीब 10:30 बजे पुणे-सोलापुर हाइवे से जा रहे थे। इसे दौरान उन्होंने अचानक ही बीच में अपनी गाड़ी रोक दी, जिसकी वजह से पीछे से आ रही दूसरी कार उनकी कार से टकरा गई।
इसके बाद महेश गुस्से से आग बबूला हो गए और उन्होंने उस शख्स को केवल अपशब्द ही नहीं कहे, बल्कि उसे एक जोरदार थप्पड़ भी जड़ दिया।
जानकारी
जांच में जुटी पुलिस
अब शख्स की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि महेश मांजरेकर पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323, 504 और 506 के तहत शिकायत दर्ज की है।
ट्विटर पोस्ट
देखिए ANI की रिपोर्ट
Maharashtra: A non-cognizable offence has been registered at Yavat Police Station in Pune against actor Mahesh Manjrekar for allegedly slapping and abusing a person over an incident of road rage on January 15.
— ANI (@ANI) January 17, 2021
पिछला मामला
धमकी मिलने के कारण सुर्खियों में थे महेश
कुछ दिन पहले ही महेश मांजरेकर ने भी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया था कोई अज्ञात शख्स उन्हें कॉल और मैसेज करके 35 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग कर रहा है।
उन्होंने दावा किया था कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी मिल रही है। इसके बाद एक 32 वर्षीय शख्स को रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। दरअसल, महेश को जिस नंबर से मैसेज किए जा रहे थे वह इसी शख्स के नाम पर रजिस्टर है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं महेश
महेश मांजरेकर की फिल्मों पर बात करें तो इन दिनों वह फिल्म 'अंतिम' के निर्देशन में व्यस्त चल रहे हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान और उनके जीजा आयुष शर्मा को लीड रोल में देखा जाएगा।
इसके अलावा उन्हें भोजपुरी फिल्म 'बॉस' में अभिनय करते हुए भी देखा जाएगा।
बता दें कि महेश हिन्दी सिनेमा के मशहूर अभिनेता, निर्माता-निर्देशक और लेखक हैं। वह हिन्दी, अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल, मराठी, बंगाली भाषाओं में बनी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं।