डॉन अबु सलेम के नाम पर महेश मांजरेकर से मांगे 35 करोड़ रुपये, एक शख्स गिरफ्तार
बॉलीवुड में इन दिनों किसी ने किसी वजह से हंगामा मचा हुआ है। अब खबर आई है कि मशहूर फिल्मकार और अभिनेता महेश मांजेकर को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम के नाम पर धमकी भरे मैसेज किए जा रहे थे। ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक शख्स ने महेश से 35 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की है। रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले दो दिनों से महेश को फिरौती के लिए मैसेज कर रहा था।
खुद को अबु सलेम के गिरोह का सदस्य बता रहा था शख्स
महेश मांजेकर ने इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। यह मामला दादर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। मामले की जांच एंटी एक्सटॉर्शन सेल के पास पहुंची। महेश का आरोप है कि इस शख्स ने खुद को 1993 में हुए मुंबई सिलसिलेवार विस्फोट मामले के मुख्य दोषी अबू सलेम के गिरोह का सदस्य बता रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि अज्ञात शख्स उनसे 35 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है।
एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने शख्स को किया गिरफ्तार
अब एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 32 वर्षीय एक शख्स को इस मामले में रत्नागिरी से गिरफ्तार किया है। दरअसल, महेश को जिस नंबर से मैसेज किए जा रहे थे वह इसी शख्स के नाम पर रजिस्टर है। हालांकि, फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है इस शख्स का वाकई अबू सलेम से कोई संबंध है या फिर वह सिर्फ पैसे हड़पने के लिए फर्जी तरीके अपना रहा था।
सुरक्षित हैं महेश
इस पूरे मामले को लेकर महेश का कहना है, "मुझे फिरौती के लिए कुछ मैसेज आए थे। जो मैंने पुलिस को दे दिए। अब उस शख्स को पकड़ लिया है। इसके अलावा मुझे हुआ नहीं हैं।"
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं महेश मांजेकर
गौरतलब है कि महेश मांजेकर एक अभिनेता, निर्माता-निर्देशक और लेखक हैं। उन्होंने बॉलीवुड में अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1999 में संजय दत्त की फिल्म 'वास्तव' से की थी। इसके बाद वह 'कांटे', 'रन', 'मुसाफिर', 'जिंदा' और 'वॉन्टेड' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बने। बॉलीवुड के अलावा महेश अंग्रेजी, तेलुगू, तमिल, मराठी, बंगाली भाषाओं में बनी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने एक बेहतरीन कलाकार के दम पर हमेशा पर्दे पर खुद को साबित किया है।