शबाना आजमी ने 'अर्थ' के लिए नहीं ली थी फीस, खुद लाती थीं कपड़े- महेश भट्ट
1982 की फिल्म 'अर्थ' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। फिल्म में शादी के बाहर रिश्ते की दिल छू लेने वाली कहानी को दिखाया गया था। फिल्म में शबाना आजमी, स्मिता पाटिल और कुलभूषण खरबंदा की अदाकारी की आज भी तारीफ होती है। एक हालिया इंटरव्यू में फिल्ममेकर महेश भट्ट ने फिल्म की शूटिंग के कई वाकयों को याद किया। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए शबाना ने कोई फीस नहीं ली थी।
किरदार में पूरी तरह डूब गई थीं शबाना- महेश भट्ट
पिंकविला से बातचीत में महेश ने बताया कि इस किरदार में शबाना ने खुद को पूरी तरह डुबो लिया था। उन्होंने याद किया कि एक दृश्य में उनका किरदार अपने पति की गर्लफ्रेंड से मिलने जाती है और उसे दूसरा मौका देने के लिए कहती है। इस दृश्य को फिल्माने के बाद वह जमीन पर लेटकर फूट-फूटकर रोई थीं। इस दृश्य ने उन्हें इतना विचलित कर दिया था। उन्होंने फिल्म में शबाना के प्रदर्शन की काफी सराहना की।
फिल्म के लिए नहीं ली थी कोई फीस
महेश ने 'अर्थ' के बारे में दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए शबाना ने कोई फीस नहीं ली थी। वह कई बार अपने कपड़े भी खुद लाती थीं। इतना ही नहीं, कई बार वह एक कदम आगे बढ़कर स्मिता पाटिल के कपड़े भी ले आती थीं। उन दिनों शबाना और स्मिता को इंडस्ट्री में एक-दूसरे की प्रतिद्वंदी माना जाता था। ऐसे में शबाना के इस व्यवहार को आज भी याद किया जाता है।
ऐसी है 'अर्थ' की कहानी
महेश भट्ट द्वारा निर्देशित 'अर्थ' 1982 की चर्चित फिल्मों में से एक है। यह एक ऐसे फिल्ममेकर की कहानी है जिसे एक अभिनेत्री से प्यार हो जाता है और वह उसके लिए अपनी पत्नी को छोड़ देता है। फिल्म एक महिला की अपनी पहचान खोजने की कहानी है। जगजीत सिंह की लोकप्रिय गजल, 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो' इसी फिल्म से है। इस फिल्म को आप MX प्लेयर पर देख सकते हैं।
इन सितारों ने भी बिना फीस के कीं फिल्में
बॉलीवुड के कई अन्य सितारे भी लोकप्रिय फिल्मों में बिना फीस के काम कर चुके हैं। फिल्म 'ओम शांति ओम' के लिए दीपिका पादुकोण ने कोई फीस नहीं ली थी। शाहिद कपूर ने 'हैदर', राजकुमार राव ने 'ट्रैप्ड' और अमिताभ बच्चन ने 'ब्लैक' जैसी फिल्में फ्री में की थीं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'मंटो' के लिए 1 रुपये की फीस ली थी। 'भाग मिल्खा भाग' में सोनम कपूर ने भी महज 11 रुपये की फीस ली थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
शबाना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' में धर्मेंद्र के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की महिला केंद्रित वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' का भी हिस्सा हैं।