महेश भट्ट के पास है इतनी संपत्ति, एक साल में ही कमा लेते हैं करोड़ों
भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखन और बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपने अब तक के फिल्मी करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसमें 'अर्थ', 'सारांश', 'जानम', 'नाम', 'सड़क' समेत कई नाम शुमार हैं। महेश आज (20 सितंबर) को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी संपत्ति के बारे में बताएंगे।
जानिए महेश भट्ट की कुल संपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश की कुल संपत्ति लगभग 373 करोड़ रुपये है। पिछले कुछ सालों में उनकी संपत्ति में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। महेश एक महीने में 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हैं, जबकि उनकी सालाना आय 40 करोड़ रुपये है। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई विज्ञापन और अवॉर्ड शो से होती है। एक फिल्म का निर्देशन करने के लिए महेश 10-12 करोड़ रुपये लेते हैं।
महेश भट्ट को है महंगी गाड़ियों का शौक
महेश का मुबंई में एक आलीशान घर है, जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इस घर को उन्होंने साल 2012 में खरीदा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिर, महेश के इस घर की कीमत 6.5 करोड़ रुपये हैं। फिल्म निर्माता को महंगी गाड़ियों का भी खूब शौक है। उनके पास मर्सिडीज बेंज (1.2 करोड़ रुपये), रेंज रोवर (1.40 करोड़ रुपये) और BMW (70 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़िया हैं।