Page Loader
महेश बाबू ने प्रशंसकों के साथ देखी फिल्म 'गुंटूर करम', पत्नी नम्रता शिरोडकर भी रहीं मौजूद 
महेश बाबू ने प्रशंसकों के साथ देखी 'गुंटूर करम' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urstrulymahesh)

महेश बाबू ने प्रशंसकों के साथ देखी फिल्म 'गुंटूर करम', पत्नी नम्रता शिरोडकर भी रहीं मौजूद 

Jan 12, 2024
04:53 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता महेश बाबू पिछले कुछ समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुंटूर करम' को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं। आखिरकार लंबे इंतजार यह फिल्म आज (12 जनवरी) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। महेश ने हाल ही में हैदराबाद के सुदर्शन सिनेमाघर में प्रशंसकों के साथ अपनी फिल्म 'गुंटूर करम' देखी। इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी पत्नी-अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर भी मौजूद रहीं।

वीडियो

प्रशंसकों ने लगाए महेश बाबू के नारे

इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें महेश अपनी पत्नी नम्रता के साथ फिल्म देखते नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में प्रशंसकों को महेश के लिए जयकार लगाते हुए देखा जा सकता है। 'गुंटर करम' का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। इसमें श्रीलीला, मीनाक्षी चौधरी, राम्या कृष्णा, जयराम, प्रकाश राज और जगपति बाबू भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो