Page Loader
महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर करम' के कार्यक्रम में मची भगदड़, एक पुलिसकर्मी चोटिल
'गुंटूर करम' के कार्यक्रम में पुलिसकर्मी का पैर फ्रैक्चर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@urstrulymahesh)

महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर करम' के कार्यक्रम में मची भगदड़, एक पुलिसकर्मी चोटिल

Jan 10, 2024
04:17 pm

क्या है खबर?

तेलुगु सिनेमा के जाने-माने अभिनेता महेश बाबू इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुंटूर करम' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले हाल ही में आंध प्रदेश के गुंटूर जिले में 'गुंटूर करम' के लिए एक खास कार्यक्रम रखा गया, जहां अभिनेता के प्रशंसक बड़ी संख्या में पहुंचे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान एक पुलिसकर्मी का पैर फ्रैक्चर हो गया।

वीडियो

पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस महेश के प्रशंसकों पर लाठीचार्ज करती नजर आ रही हैं। सामने आए वीडियो में भीड़ को पुलिस बैरिकेड्स को धक्का देते और एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकते हुए देखा जा सकता है। ANI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस भगदड़ के दौरान एक पुलिस अधिकारी का पैर फ्रैक्चर हो गया। उनकी पहचान ओल्ड गुंटूर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर वेंकट राव के रूप में हुई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो