क्या महेश बाबू ने छोड़ दी नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण'?
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से यह चर्चा थी कि निर्देशक नितेश तिवारी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' में साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू को साइन करने वाले हैं।
वह फिल्म में भगवान राम की भूमिका के लिए निर्देशक की पहली पसंद थे, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक अभिनेता के फैंस का दिल टूट जाएगा।
दरअसल, महेश बाबू ने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है।
इसके पीछे क्या कारण है, आइए जनाते हैं।
रिपोर्ट
महेश बाबू ने एस.एस राजमौली की एक्शन फिल्म के लिए भरी हामी
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' से किनारा कर लिया है। दरअसल, उन्होंने निर्देशक एस.एस राजामौली की एक एक्शन फिल्म साइन कर ली है।
कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म के लिए 'रामायण' से पहले ही हां कर चुके थे। राजमौली की फिल्म और 'रामायण' दोनों की ही शूटिंग 2022 के सेकेंड हाफ में होनी थी। लिहाजा महेश बाबू ने 'रामायण' से हाथ पीछे खींच लिए।
रुचि
महेश बाबू ने 'रामायण' में दिखाई थी दिलचस्पी
'रामायण' को 3D फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। इसे काफी बड़े स्तर पर बनाए जाने की योजना है।
फिल्म में भगवान राम की भूमिका के लिए महेश बाबू का नाम लगभग फाइनल था। इसके लिए निर्माता-निर्देशक साउथ के किसी बड़े स्टार को साइन करना चाहते थे।
फिल्म के लिए महेश बाबू से संपर्क किया गया था। उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए रजामंदी भी दे दी थी, लेकिन अब वह इससे बाहर हो गए हैं।
जानकारी
जानिए कैसी होगी एसएस राजमौली की फिल्म
राजमौली की फिल्म में एक्शन से लेकर रोमांच, ड्रामा सबकुछ देखने को मिलेगा। अफ्रीका के जंगलों में इसकी कहानी बुनी गई है। राजमौली के पिता और दिग्गज लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने इस फिल्म की कहानी लिखी है।
फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन यह एक ऐसे विषय पर है, जिस पर भारतीय सिनेमा में इससे पहले कभी कोई फिल्म देखने को नहीं मिली।
फिल्म में VFX पर भी अच्छा-खासा पैसा लगाया जा रहा है।
चर्चा
इन दो फिल्मों लेकर सुर्खियों में हैं महेश बाबू
'भारत एने नेनु' और 'महर्षि' फेम महेश बाबू इन दिनों अपनी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल हाल ही में दुबई में खत्म हुआ है।
वह बायोग्राफिकल एक्शन फिल्म 'मेजर' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से वह बतौर निर्माता जुड़े हैं। अदिवी शेष इसमें मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 2008 में हुए मुंबई हमले में शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है।