
महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय ने किया तलब, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता महेश बाबू मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं।
दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में महेश को तलब किया है। उन्हें 27 अप्रैल को हैदराबाद स्थित ED के दफ्तर में पूछताछ के लिए पेश होना है।
महेश को यह समन हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म 'साई सूर्या डेवलपर्स' और 'सुराना ग्रुप' से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे भेजा गया है।
आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
मामला
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला हैदराबाद स्थित रियल एस्टेट फर्म 'साई सूर्या डेवलपर्स' और 'सुराना ग्रुप' से जुड़ा हुआ है।
कुछ समय पहले ही इन दोनों कंपनियों और उससे जुड़े कई निवेशकों के खिलाफ छापेमारी की गई थी।
इतना ही नहीं, दोनों ही कंपनियों के सिकंदराबाद, जुबली हिल्स और बोवेनपल्ली जैसे पॉश इलाकों में स्थित जगहों सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की थी।
दरअसल, साईं सूर्या के मालिक सतीश चंद्र गुप्ता पर धोखाधड़ी के आरोप हैं।
समन
आखिर महेश को क्यों भेजा गया समन?
ED के अनुसार, महेश को इन दोनों कंपनियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए करीब 5.90 करोड़ रुपये मिले, जिनमें से 3.40 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किए गए, जबकि शेष 2.50 करोड़ रुपये नकद के जरिए दिए गए।
यह नकद लेन-देन अब प्रवर्तन निदेशालय की जांच के दायरे में है। अब इस सिलसिले में महेश से 27 अप्रैल, 2025 को ED पूछताछ करने वाली है।
फिलहाल इस मामले पर महेश की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।