
महेश बाबू की फिल्म 'SSMB28' के OTT राइट्स 81 करोड़ रुपये में बिके- रिपोर्ट
क्या है खबर?
अभिनेता महेश बाबू इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वह एसएस राजामौली की फिल्म में नजर आएंगे।
इसके अलावा महेश मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'SSMB28' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े और श्रीलीला नजर आएंगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'SSMB28' के OTT राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्म ने इसके लिए 81 करोड़ रुपये अदा किए हैं।
महेश
बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चा में हैं महेश
महेश पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसका निर्देशन डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास कर रहे हैं।
अभिनेता को पिछली बार 2022 की रिलीज हुई 'सरकारू वारी पाटा' में देखा गया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश, राजामौली के साथ अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करना चाहते हैं।
बीते साल अभिनेता ने हिंदी फिल्मों में काम करने को लेकर कहा था, "मुझे हिंदी फिल्मों के ऑफर आते रहते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई मुझे अफॉर्ड कर पाएगा।"