अभिनेता महेश बाबू से जुड़ी ये दिलचस्प बात नहीं जानते होंगे आप
महेश बाबू का नाम उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी काबिलियत के दम पर एक खास पहचान बनाई है। उनकी गिनती प्रतिभाशाली अभिनेताओं में होती है। आज (9 अगस्त) महेश बाबू अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह पिछले सालों से इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने करियर में किसी फिल्म की रीमेक नहीं की है।
प्रीति जिंटा के साथ की थी फिल्म
महेश ने 1983 में आई फिल्म 'पोर्टम' से बतौर बाल कलाकार अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। 'संखरवम', 'गुडाचारी 117', 'बाजार राउडी', 'अन्ना थम्मुडु', 'बालाचंद्रुडु' और 'कोडुकु दिदिना कपूरम' जैसी फिल्मों में उन्होंने बतौर बाल कलाकार काम किया था। महेश ने 1999 में आई फिल्म 'राजाकुमारुडु' के जरिए बतौर मुख्य अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ प्रीति जिंटा नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने कभी किसी रीमेक फिल्म में काम नहीं किया।
रीमेक फिल्मों का विरोध करते हैं महेश
महेश रीमेक फिल्मों का कड़ा विरोध करते हैं। उनका मानना है कि किसी भी पुरानी फिल्म के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। वह ऐसे निर्देशकों से दूरी बनाए रखते हैं, जो फिल्मों के रीमेक बनाते हैं। बता दें कि महेश के पिता कृष्णा साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर और बड़े फिल्म निर्माता थे। उन्होंने इंडस्ट्री में कई एडवांस टेक्नोलॉजी को पेश किया था। पिता की राह पर चलते हुए महेश बाबू ने अपना मुकाम हासिल किया और खूब नाम कमाया।