Page Loader
महेश बाबू को नोटिस, रियल एस्टेट घोटाले का समर्थन कर कानूनी पचड़े में फंसे अभिनेता
महेश बाबू फिर कानूनी पचड़ में फंसे

महेश बाबू को नोटिस, रियल एस्टेट घोटाले का समर्थन कर कानूनी पचड़े में फंसे अभिनेता

Jul 07, 2025
02:44 pm

क्या है खबर?

साउथ के स्टार महेश बाबू फिर विवादों में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक रियल एस्टेट कंपनी का प्रचार किया था। उन पर ग्राहकों को गुमराह और उनके साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। इस बाबत अब तेलंगाना में रंगा रेड्डी जिला उपभोक्ता आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। आरोप है कि महेश ने रियल एस्टेट कंपनी का प्रचार कर लोगों को गुमराह किया, जिसके चलते एक डॉक्टर के लाखों रुपये डूब गए।

शिकायत

हैदराबाद की डॉक्टर ने दर्ज कराई शिकायत

रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद की एक डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। उसने ऐसे प्लॉटों के लिए 34.8 लाख रुपये का भुगतान किया था, जो वास्तव में मौजूद ही नहीं थे। डॉक्टर का आरोप है कि महेश बाबू ने उस रियल एस्टेट कंपनी साईसूर्या डेवलपर्स का प्रचार किया था, जिससे उन्हें भरोसा हुआ और उन्होंने पैसे निवेश किए। अभिनेता ने अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

नोटिस

पहले ED ने भेजा था नोटिस

पिछले दिनों महेश बाबू को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। इसी बीच अब जिला उपभोक्ता फोरम की तरफ से नोटिस भेजा गया है। दरअसल, उन्हें सुराना समूह और साईसूर्या डेवलपर्स मामले में जांच के लिए पेश होना था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। अब रंगारेड्डी जिला उपभोक्ता फोरम ने महेश बाबू को नोटिस जारी कर दिया है। यह पूरा मामला तभी शुरू हुआ, जब एक महिला डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

प्रचार

महिला ने महेश की तस्वीर देख किया निवेश

महेश की तस्वीर वाले प्रचार के चलते महिला ने प्लॉट खरीदे थे। आरोप लगाया कि उससे इस प्रोजेक्ट पर निवेश करने के लिए 34.80 लाख रुपये लिए गए। इस मामले में जब उसने साईसूर्या डेवलपर्स के MD सतीश चंद्रगुप्ता से अपने पैसे वापस करने की मांग की तो उनकी तरफ से केवल 15 लाख रुपये दिए गए। मामले की सुनवाई करते हुए उपभोक्ता फोरम ने सतीश चंद्रगुप्ता को भी नोटिस भेजा है।

प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट के ब्रांड एंबेसडर थे अभिनेता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू इस प्रोजेक्ट के ब्रांड एंबेसडर थे, जिसके लिए उन्हें 5.9 करोड़ रुपये मिले थे। हालांकि, रियल एस्टेट कंपनी को प्रचार करने के चक्कर में उन्हें भी नोटिस मिला है। इस वक्त महेश निर्देशक एसएस राजामौली की 1,000 करोड़ के बजट वाली फिल्म में व्यस्त हैं।वह इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा उनके साथ होंगी। महेश आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'गुंटूर कारम' में दिखे थे।