Page Loader
शनाया कपूर की पहली फिल्म देख भावुक हुईं मां महीप कपूर, साझा की बचपन की तस्वीरें 
शनाया कपूर की पहली फिल्म देख भावुक हुईं मां (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@maheepkapoor)

शनाया कपूर की पहली फिल्म देख भावुक हुईं मां महीप कपूर, साझा की बचपन की तस्वीरें 

Jul 11, 2025
05:39 pm

क्या है खबर?

अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' आखिरकार 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अभिनेता संजय कपूर और उद्यमी महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। अब शनाया की पहली फिल्म देख उनकी मां महीप भावुक हो गई हैं। उन्होंने अपनी खुशी साझा की है।

तस्वीरें

करण जौहर ने भी लिखा था खास नोट 

महीप ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पर शनाया की बचपन की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी बच्ची की पहली फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है। भगवान का आभार। आंखों की गुस्ताखियां आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।' बता दें कि इससे पहले फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर शनाया के लिए एक खास संदेश लिखा। उन्होंने अभिनेत्री की तारीफ में लंबा-चौड़ा नोट लिखा था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें