Page Loader
भारतीय नागरिकता मिलते ही अक्षय कुमार ने डाला विधानसभा में पहला वोट, वीडियो हो रहा वायरल 
भारतीय नागरिकता मिलते ही अक्षय कुमार ने डाला पहला वोट

भारतीय नागरिकता मिलते ही अक्षय कुमार ने डाला विधानसभा में पहला वोट, वीडियो हो रहा वायरल 

Nov 20, 2024
10:38 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मतदाता विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर रहे हैं। मनोरंजन जगत के तमाम सितारे भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए, वहीं दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार ने भी भारतीय नागरिकता मिलने के बाद विधानसभा में पहला वोट डाला है। वोट देने के बाद अभिनेता ने अपनी इंक लगी उंगली को फ्लॉन्ट भी किया। अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से वोट डालने की अपील करते नजर आ रहे हैं।

बयान

हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले- अक्षय

अक्षय ने कहा, "यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं, क्योंकि मैं देख सकता हूं कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और साफ-सफाई का ध्यान रखा गया है। मैं चाहता हूं कि हर कोई बाहर आए और अपना वोट डाले।" इसके अलावा भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्म निर्देशक कबीर खान ने भी अपने मत का उपयोग किया है। बता दें कि राजकुमार राव और अली फजल ने भी वोट देकर अपना कर्तव्य निभाया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो