कॉमेडियन समय रैना के खिलाफ दूसरा समन जारी, इस दिन होना होगा पेश
क्या है खबर?
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया हाल ही में उनके शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रतियोगी से उसके माता-पिता के बारे में एक अश्लील सवाल पूछा। दोनों को ही काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में रणवीर, समय और 'इंडिया गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है।
अब महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय के खिलाफ दूसरा समन जारी किया है।
मामला
अमेरिका में हैं समय
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्ट्र साइबर सेल ने समय को दूसरा समन भेजा है। उन्हें 17 फरवरी को पुलिस के सामने पेश होना होगा।
समय के वकील ने महाराष्ट्र साइबर सेल का बताया को कॉमेडियन इस समय अमेरिका में हैं और 17 तारीख को वापस आएंगे।
बता दें कि समय ने बीते दिन सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर बताया था कि उन्होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
समय रैना को किया गया तलब
India's Got Latent Row | Maharashtra Cyber Cell sends second summons to comedian Samay Raina to appear before the investigating officer on 17 February.
— ANI (@ANI) February 13, 2025
Yesterday, Samay Raina's lawyer informed the Cyber Cell that Samay Raina is in America and will return on 17th March.