
महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के 30-40 प्रतिभागियों पर दर्ज किया मामला
क्या है खबर?
यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया द्वारा रोस्ट शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में की गई अमर्यादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
मामले में अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा सहित अन्य के खिलाफ गुवाहाटी और मुंबई में शिकायत दर्ज होने के बाद अब महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने कार्रवाई की है।
साइबर शाखा ने शो में शामिल हुए 30-40 प्रतिभागियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
कार्रवाई
शो के 6 एपिसोड में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों के खिलाफ कार्रवाई
महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में शामिल हुए 30 से 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शो के पहले से लेकर छठे एपिसोड तक शामिल सभी लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके साथ ही पुलिस ने सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इन सभी को मामले में बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा। ऐसा न करने पर उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है।
प्रकरण
क्या है अल्लाहबादिया की अमर्यादित टिप्पणी का मामला?
बीयरबाइसेप्स गाई के नाम से मशहूर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए 'इंडियाज गॉट लैटेंट' के एक एपिसोड में एक प्रतियोगी से अमर्यादित सवाल पूछा था।
उन्होंने कहा था, "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे।"
इस टिप्पणी की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसको लेकर अल्लाहबादिया, रैना, अपूर्व मखीजा सहित अन्य की मुश्किलें बढ़ गई।
कार्रवाई
अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई?
इस मामले को शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय की संसदीय समिति में उठाने का निर्णय किया है।
ऐसे में अल्लाहबादिया को कभी भी समन जारी किया जा सकता है। इसके अलावा, मुंबई और गुवाहाटी में अल्लाहबादिया, रैना और मखीजा के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने भी इस पर संज्ञान लिया है और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी कार्रवाई की मांग की है।