
पॉप स्टार मैडोना विवादों में, अश्लील हरकतों पर भड़के फैन ने किया कोर्ट का रुख
क्या है खबर?
पाॅप गायिका मैडोना अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपने संगीत करियर में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं।
अक्सर अपने गानों और कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली गायिका का नाम विवादों से भी खूब जुड़ा रहा है। अब एक नया विवाद उनसे जुड़ गया है।
दरअसल, उनके एक प्रशंसक ने उनके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उसने मैडोना पर वर्ल्ड टूर के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
मामला
महंगे टिकट खरीदने के लिए दर्शकों को लुभाने का आरोप
जस्टेन लिपेलेस नाम के मैडोना के फैन ने 30 मई को कैलिफोर्निया में उनके खिलाफ एक सामूहिक मुकदमा दायर किया।
फैन ने 65 साल की पॉप स्टार और उनके प्रमोटर लाइव नेशन पर आरोप लगाया कि फरवरी और मार्च में आयोजित सेलिब्रेशन टूर शो के लिए महंगे टिकट खरीदने के लिए दर्शकों को लुभाया गया और जानबूझकर मार्केटिंग में जानकारी छिपाई।
कैलिफोर्निया में जिन 4 जगहों पर कॉन्सर्ट होने वाला था, वहां शो निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ।
आरोप
मैडाेना ने किया प्रशंसकों का अपमान- फैन
फैन का आरोप है कि कॉन्सर्ट में पहुंचे कई प्रशंसकों को सही माहौल और सुविधाएं नहीं मिलीं। उसके मुताबिक, लोगों के करोड़ों रुपये फूंकने से पहले उन्हें सचेत करना चाहिए था और सही जानकारियां दी जानी चाहिए थीं।
आरोप कि मैडोना शो में ज्यादातर लिप-सिंक ही कर रही थीं। इसके अलावा फैन ने परफॉर्मेंस के दौरान गर्म और असहज तापमान बनाए रखने का भी इल्जाम लगाया। शिकायत में कहा गया है कि मैडोना ने अपने प्रशंसकों का अपमान किया है।
इल्जाम
अश्लीलता परोसने का भी लगा आरोप
मैडोना और आयोजकों पर कॉन्सर्ट में अश्लीलता परोसने का भी गंभीर आरोप लगा है। शिकायत में कहा गया कि मैडोना के शो के दौरान कॉन्सर्ट में जाने वालों को मंच पर टॉपलेस महिलाओं और उन्हें अश्लील हरकतें करते हुए देखने के लिए मजबूर किया गया।
बिना किसी चेतावनी के कॉन्सर्ट में उन्हें अश्लील कंटेंट दिखाया गया। ऐसा लगा, जैसे वो पोर्न देख रहे हों। फैन ने टिकट के लिए भुगतान की गई धनराशि वापस देने की मांग भी की है।
पहचान
गायकी के साथ-साथ अपनी बोल्ड छवि के लिए भी मशहूर हैं मैडोना
बता दें कि मैडोना दुनिया की सबसे चर्चित पॉप गायिका हैं। अपने कॉन्सर्ट्स के दौरान कामुक परफॉर्मेंस देने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, अभी इस पूरे मामले पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
मैडोना शुरू से ही अपनी बोल्ड अदाओं के लिए सुर्खियों में रहीहैं। वह अब तक कई पत्रिकाओं के लिए न्यूड पोज दे चुकी हैं।
मैडोना चर्चित मैगजीन प्लेबॉय के लिए भी बेहद बोल्ड फोटोशूट करवा चुकी हैं।