Page Loader
मंत्री ने 'आदिपुरुष' के निर्माताओं को दी चेतावनी, हनुमान के चित्रण पर जताई आपत्ति
फिल्म में हनुमान के चित्रण पर लोगों का गुस्सा (फोटो: यूट्यूब/@T-Series)

मंत्री ने 'आदिपुरुष' के निर्माताओं को दी चेतावनी, हनुमान के चित्रण पर जताई आपत्ति

Oct 04, 2022
05:59 pm

क्या है खबर?

ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' की काफी समय से चर्चा चल रही है। फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सैनन ने अभिनय किया है। 2 अक्टूबर को जोर-शोर से फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। उम्मीद थी कि फिल्म लोगों को आकर्षित करेगी। इसके उलट, टीजर आते ही हर तरफ फिल्म को लेकर नाराजगी दिखाई दी। इसकी वजह है फिल्म में पौराणिक किरदारों को दिया गया लुक। अब मध्य प्रदेश के मंत्री ने इसपर अपनी आपत्ति जताई है।

चेतावनी

मंत्री ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म निर्माताओं को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर हिंदू देवी-देवताओं को गलत तरीके से दर्शाने वाले दृश्य फिल्म से नहीं हटाए गए, तो वह फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है, उसमें कई आपत्तिजनक दृश्य हैं। ट्रेलर में दिखाए गए हिंदू देवी-देवताओं के वस्त्र स्वीकार्य नहीं किए जाएंगे।"

बयान

ये हमारी आस्था पर कुठाराघात है- मंत्री

नरोत्तम ने कहा, "हनुमान जी को चमड़ा पहने दिखाया गया है। ये ऐसे दृश्य हैं जो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं। मैं ओम राउत को ऐसे सभी दृश्य हटाने के लिए पत्र लिख रहा हूं। अगर ये नहीं हटाए गए, तो हम कानूनी रास्ता अपनाएंगे।" नरोत्तम ने हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां पढ़कर कहा कि हनुमान जी के वस्त्रों का साफ विवरण होने के बाद भी उन्हें ऐसा रूप देना हमारी आस्था पर कुठाराघात है।

आलोचना

टीजर रिलीज होने के बाद से आलोचनाओं में घिरी फिल्म

टीजर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया पर भी फिल्म की जमकर आलोचना हो रही है। फिल्म के किरदारों के लुक के अलावा फिल्म के VFX की भी आलोचना हो रही है। वहीं किरदारों के लुक के कारण फिल्म विवादों में हैं। लोगों ने फिल्म में सैफ के लुक की तुलना खिलजी से की है। वहीं JNU हिंसा के बाद कृति के दिए बयानों को निकालकर उनकी सीता की भूमिका निभाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

अन्य फिल्में

रामायण पर बन रही हैं ये अन्य फिल्में

आदिपुरुष के अलावा रामायण पर आधारित कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। मधु मंटेना भी रामायण का 3D वर्जन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण को सीता की भूमिका में देखा जा सकता है। ऋतिक रोशन रावण का किरदार निभाते हुए दिख सकते हैं। अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' पर भी काम चल रहा है। इसमें कंगना रनौत सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं।

पोल

क्या आपको लगता है प्रभास की यह फिल्म 'बाहुबली' जैसा कमाल कर पाएगी?