
गाने गाकर लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं माधुरी, 'कैंडल' से की शुरुआत
क्या है खबर?
कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण सभी परेशान है। लोग घरों में बैठने को मजबूर हो गए हैं।
ऐसे में ज्यादातर लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं फिल्मी सितारे इस समय भी लोगों में सकारात्मकता बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया के जरिए उनका मनोरंजन कर रहे हैं।
अब इस लिस्ट में माधरी दीक्षित नेने का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने हाल ही में सिंगिंग की दुनिया में कदम रखा है।
परेशानी
कई समस्याओं से जूझ रहे हैं घर बैठे लोग
कुछ दिन पहले ही माधुरी का गाना 'कैंडल' रिलीज हुआ है। जिसकी खूब तारीफें हो रही हैं।
माधुरी का कहना है कि वह किसी भी तरह इस महामारी के वक्त में लोगों को अच्छा महसूस करवाना चाहती हैं।
उन्होंने कहा कि उनका यह गाना सकारात्मकता और उम्मीदों के बारे में है। कई लोग इस समय घर पर बैठे बहुत सी समस्याओं का सामना कर रह हैं।
माधुरी ने कहा, "उन्हें देखती हूं तो अपनी तकलीफ कुछ नहीं लगती।"
मदद
गाने के जरिए लोगों की मदद करने की कोशिश
माधुरी का कहना है कि वह लोगों के लिए बहुत दुख महसूस करती हैं। उनसे जितना हो पा रहा है वह लोगों की मदद करने की कोशिश कर रही हैं।
उनके मुताबिक एक एंटरटेनर के तौर पर यह उनकी ओर से लोगों की मदद करने का एक तरीका है।
वह अपने गाने के जरिए लोगों का मॉरल बूस्ट करने की कोशिश कर रही हैं। माधुरी के मुताबिक, वह जो कर सकती हैं वो कर रही हैं।
टाइटल
इसलिए दिया गया गाने को 'कैंडल' टाइटल
अपने इस गाने के टाइटल को लेकर भी माधुरी ने कहा कि जब टीम यह गाना लिख रही थी तो लेखक को महसूस हुआ कि कैंडल ही शांति, सकारात्मकता और आशा लाती है, जो गाने के लिए बेहतर विचार है।
माधुरी ने कहा, "लॉकाडउन के कारण लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। एक वायरस ने पूरी दुनिया को उदास कर दिया।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगा कि यह गाना लोगों में आशा लाएगा।"
इंस्टाग्राम पोस्ट
सुनिए माधुरी दीक्षित का गाना 'कैंडल'
समय
सिंगिंग के लिए कभी वक्त ही निकाल पाईं माधुरी
माधुरी की जिंदगी में सिंगिंग और डांस एक अभिन्न हिस्सा रहा है।
हालांकि, एक्टिंग में करियर बनाते हुए वह अपनी सिंगिंग ज्यादा निखार ही नहीं पाईं।
उन्होंने कम उम्र में ही अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर दी थी।
कुछ वक्त बाद उनकी शादी हो गई और फिर वह अपने घर परिवार को संवारने में जुट गईं।
माधुरी का कहना है कि अब उन्हें खुद के लिए वक्त मिला है और यही वह समय है जब वह गा सकती हैं।
वर्क फ्रंट
डिजिटल की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं माधुरी
माधुरी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर के ड्रामेटिक एंटरटेनमेंट बैनर तले बन रही वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस सीरीज की शूटिंग भी लॉकडाउन के कारण रुक चुकी हैं।
इसे लेकर भी माधुरी का कहना है कि एक बार हालात सामान्य होते ही वह फिर इस पर बार करेंगे।
माधुरी को पिछली बार करण जौहर की ही फिल्म कलंक में देखा गया था।