
25 साल बाद फिर बनी संजय कपूर और माधुरी की जोड़ी, वेब सीरीज में आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता संजय कपूर का शुरुआती करियर बहुत शानदार नहीं था। हालांकि, उनकी 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा' ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसे आज भी पसंद किया जाता है।
इस फिल्म में उन्हें पहली बार माधुरी दीक्षित नेने के साथ रोमांस करते हुए देखा गया था। अब 25 साल बाद खबर आई है एक बार फिर से माधुरी और संजय कपूर को पर्दे पर साथ देखा जाने वाला है।
रिपोर्ट्स हैं कि दोनों नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में नजर आएंगे।
प्रोड्यूस
करण जौहर कर रहे हैं इस सीरीज को प्रोड्यूस
करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन तले बन रही इस सीरीज का फिलहाल कोई टाइटल तय नहीं हो पाया है।
अब अपनी इस सीरीज पर बात करते हुए संजय ने मिड डे को बताया, "मैं 25 अक्टूबर से नासिक में सीरीज की शूटिंग कर रहा हूं। उम्मीद है कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक मैं अपने हिस्से का काम खत्म कर लूंगा।"
उन्होंने आगे कहा कि यह शो बहुत दिलचस्प होने वाला है।
किरदार
छोटे रोल में दिख सकती हैं माधुरी
संजय ने कहा, "साल 2020 बहुत परेशान करने वाला रहा है। लेकिन मैं हमेशा से एक सकारात्मक व्यक्ति रहा हूं और अब सेट पर लौटकर मुझे बेहद खुशी हो रही है।"
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह एक सस्पेंस ड्रामा सीरीज होगी, जिसमें संजय कपूर को अहम भूमिका निभाते हुए देखा जाएगा।
इसके अलावा माधुरी के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि यह बहुत बड़ा या ज्यादा समय का नहीं होगा।
अनुभव
संजय कपूर ने बताया कोरोना काल में काम करने का अनुभव
कोरोना काल में अपने शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए संजय ने बताया, "इस समय शूटिंग करना बहुत अजीब है, क्योंकि सभी आपको मास्क और PPE सूट पहने दिखते हैं। हालांकि, थोड़ी ही देर में आपको इसकी आदत भी हो जाती है।"
उन्होंने आगे कहा, "हमारे पास एक बेहतरीन प्रोडक्शन टीम है जो हर दिन हमारे तामपान और ऑक्सीजन लेवल की जांच करती है। शूटिंग शुरू होने से पहले हमारा कोरोना टेस्ट भी किया गया था।"
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स में दिख चुके हैं माधुरी और संजय
संजय कपूर की फिल्मों पर बात करें तो पिछली बार उन्हें 2020, फरवरी में रिलीज हुई शॉर्ट फिल्म 'स्लीपिंग पार्टनर' में देखा गया था। इसके अलावा वह इसी साल वेब सीरीज 'द गॉन गेम' में भी नजर आए।
वहीं दूसरी ओर माधुरी के करियर की बात करें तो पिछली बार 2019 में रिलीज करण जौहर की ही मेगा बजट फिल्म 'कलंक' में देखा गया था। वह कई रियलिटी शोज में भी जज के तौर पर नजर आ चुकी हैं।