
श्रीराम नेने ने पत्नी माधुरी दीक्षित पर लुटाया प्यार, लिखा- मैं फिर से तुम्हें ही चुनूंगा
क्या है खबर?
माधुरी दीक्षित आज यानी 15 मई को अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर अभिनेत्री के पति और डॉक्टर श्रीराम नेने ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
नेने ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर माधुरी के साथ अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके बच्चों की भी झलक दिख रही है।
इसके साथ नेने ने माधुरी पर प्यार लुटाते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।
पोस्ट
मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगा- नेने
नेने ने लिखा, 'जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं उस इंसान को जिसने हर तरह से हमारी जिंदगी को रोशन कर दिया। तुम्हारी मौजूदगी ने हर चीज को बेहतर बना दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि तुम तुम हो। अगर जिंदगी दोबारा मौका दे तो मैं बिना किसी हिचकिचाहट के फिर से तुम्हें ही चुनूंगा।'
उन्होंने आगे लिखा, 'तहे दिल से शुक्रिया उस प्यार, हंसी और रौशनी के लिए जो तुम हर दिन लेकर आते हो। मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#MadhuriDixit pic.twitter.com/dMX01yC38h
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) May 15, 2025
शादी
साल 1999 में हुई थी माधुरी-नेने की शादी
माधुरी और नेने की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों दोस्त बने और जल्द यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। दोनों के बीद नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों एक-दूजे से प्यार करने लगे।
इसके बाद दोनों ने कुछ समय तक एक-दूजे को डेट किया। साल 1999 में माधुरी और नेने ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए थे। इस दंपति के दो बेटे अरिन और रयान हैं।