24 साल बाद बनेगा 'चांदनी बार' का सीक्वल, मधुर भंडारकर नहीं मोहन आजाद करेंगे निर्देशन
हिंदी सिनेमा के प्रशंसित निर्माता-निर्देशकों में से एक मधुर भंडारकर ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनकी शानदार फिल्मों में 'चांदनी बार' का नाम भी शुमार है। भंडारकर निर्देशित और तब्बू अभिनीत 2001 में रिलीज हुई फिल्म को समीक्षकों से खूब सराहना मिली थी। फिल्म इस कदर सफर रही थी कि इसने कई पुरस्कार भी अपने नाम किए थे। अब फिल्म की रिलीज के 24 साल बाद इसका सीक्वल बनने जा रहा है।
बनने जा रही है 'चांदनी बार 2'
जूम को दिए एक इंटरव्यू में 'चांदनी बार' के लेखक मोहन आजाद ने फिल्म के प्रशंसकों के साथ खुशखबरी साझा की है कि 24 साल बाद फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है। इस बार भंडारकर निर्देशन करते नजर नहीं आएंगे, बल्कि 2001 में रिलीज हुई फिल्म के लेखक यानी आजाद निर्देशन की कमान संभालेंगे। आजाद ने 'चांदनी बार 2' की रिलीज तारीख का खुलासा करते हुए कहा कि ये फिल्म दिसंबर, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
लगभग तैयार है स्क्रिप्ट
आजाद ने खुलासा किया है कि उन्होंने 'चांदनी बार 2' की स्क्रिप्ट लगभग पूरी कर ली है। वह फिल्म के लिए कास्टिंग पूरी करने के बाद इस साल के मध्य तक इसकी शूटिंग पर काम शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें, अभी तक किसी अभिनेता से आधिकारिक तौर पर संपर्क नहीं किया गया है। हालांकि, कथित तौर पर पहली फिल्म के कुछ कलाकारों को अगली कड़ी में भूमिकाएं देने पर विचार किया जा सकता है।
आजाद ने सफल होने की जताई उम्मीद
'चांदनी बार 2' के बारे में बात करते हुए आजाद ने कहा, "'चांदनी बार' के निर्माता आर मोहन ने इसके सीक्वल को लेकर काफी पहले इच्छा जताई थी, जिसकी कहानी को लेकर हम हद से ज्यादा संशय में थे। लेकिन मुझे खुशी है कि हमने इसकी कहानी लिख ली है। इस फिल्म का सीक्वल जबरदस्त तरीके से बनाया जाएगाऔर मुझे यकीन है कि आने वाले साल में हम चांदनी बार की उसी सफलता को एक बार फिर से दोहरा पाएंगे।"
'चांदनी बार' में तब्बू के साथ नजर आए थे ये कलाकार
'पेज 3' और 'फैशन' जैसी फिल्में बनाने के लिए पहचाने जाने वाले भंडारकर 2001 में 'चांदनी बार' लेकर आए थे। फिल्म 'चांदनी बार' में मुंबई की एक बार डांसर की कहानी दिखाई गई थी। आपको बता दें कि फिल्म हिट साबित हुई थी और इसने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। इस फिल्म में तब्बू के साथ अतुल कुलकर्णी ने अभिनय किया था। फिल्म में राजपाल यादव और अनन्या खरे ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।