मधु मंटेना के प्रोडक्शन की वेब सीरीज 'महाभारत' का ऐलान, डिज्नी+ हॉटस्टार पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
काफी समय से चर्चा चल रही थी कि मधु मंटेना 'महाभारत' पर फिल्म बनाने वाले हैं। कहा गया था कि वह कई भागों में इस फिल्म को दर्शकों के बीच लाएंगे।
अब मधु के प्रोडक्शन की वेब सीरीज 'महाभारत' का ऐलान हो गया है। शुक्रवार को इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है।
दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। यह सीरीज हॉटस्टार पर ही रिलीज होगी।
रिपोर्ट
धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई को सीरीज में दिखाया जाएगा
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, मधु के प्रोडक्शन की सीरीज 'महाभारत' पर डिज्नी+ हॉटस्टार काम कर रही है।
यह सीरीज भारत के महाकाव्यों में से एक 'महाभारत' पर आधारित है। इसमें धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई को दिखाया जाएगा।
इसका का निर्माण मधु, माइथोवर्सस्टूडियोज और अल्लू एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा। कहा जा रहा है कि 'महाभारत' की कहानी को नए कलेवर में दर्शकों के बीच परोसा जाएगा।
बयान
सीरीज को लेकर क्या बोले मधु मंटेना?
डिज्नी+ हॉटस्टार के साथ हाथ मिलाकर प्रोड्यूसर मधु काफी खुश हैं।
उन्होंने अपने बयान में कहा, "ऐसा कहा जाता है कि इंसान द्वारा अनुभव किया गया हर भावनात्मक संघर्ष 'महाभारत' में अपने जटिल पात्रों और कहानियों के रूप में सामने आता है। हम इस महान भारतीय महाकाव्य 'महाभारत' को प्रस्तुत करने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार द्वारा दिए गए इस अवसर को पाकर बहुत खुश हैं।"
जानकारी
कौन हैं मधु मंटेना?
मधु मंटेना फैंटम फिल्म्स के को-फाउंडर हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर 'उड़ता पंजाब', 'रमन राघव 2.0', 'सुपर 30', 'ट्रैप्ड', 'हाईजैक' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने 2008 में आमिर खान की फिल्म 'गजनी' को भी प्रोड्यूस किया था।
लोकप्रिय सीरियल
बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' ने जीता था लोगों का दिल
बीआर चोपड़ा की सीरियल 'महाभारत' ने 1988 से 1990 तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इसमें नितिन भारद्वाज को भगवान श्रीकृष्ण की भूमिका में देखा गया था। प्रवीन कुमार ने भीम, रूपा गांगुली ने द्रौपदी और मुकेश खन्ना ने भीष्म पितामह का किरदार निभाया था।
जब देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लगा था, उस समय भी दर्शकों की मांग पर इसे फिर से टीवी पर प्रसारित किया गया। यह दूरदर्शन का लोकप्रिय शो रहा है।
न्यूजबाइट्स प्लस
'महाभारत' पर बन रहे हैं ये प्रोजेक्ट्स
'महाभारत' पर कई प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं। हाल में फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने कहा था कि वह 'महाभारत' पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा था, "मैं बाकी दुनिया को भारतीय कहानियां बताना चाहता हूं। 'महाभारत' (महाकाव्य) मेरा एक बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है, लेकिन मुझे इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में काफी समय लगेगा।"
राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी फिल्म 'महाभारत' को लेकर सुर्खियों में हैं।
'महाभारत' पर फिल्म बनाने की बात आमिर भी कह चुके हैं।