'रामायण' फिल्म की शूटिंग अगले साल सितंबर में होगी शुरू, मधु मंटेना ने दी जानकारी
क्या है खबर?
दिग्गज फिल्ममेकर मधु मंटेना काफी समय से 'रामायण' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान 'दंगल' फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी के हाथों में सौंपी गई है।
इस फिल्म से अब तक कई सितारों का नाम जुड़ चुका है। मंटेना ने फिल्म की घोषणा 2017 में की थी और तभी से यह फिल्म अटकी हुई है।
अब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल सितंबर में शुरू होगी।
रिपोर्ट
अगले कुछ महीनों में तैयार हो जाएगी स्क्रिप्ट
प्रोड्यूसर मंटेना ने पिंकविला के साथ बातचीत में फिल्म की शूटिंग को लेकर अहम जानकारी दी।
उन्होंने अपने बयान में कहा, "फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी पर कुछ वर्षों के गहन शोध और जमीनी कार्य के बाद स्क्रिप्ट आगामी कुछ महीनों में तैयार हो जाएगी। इसकी कहानी में शोध और मेहनत की जरूरत है। हम सितंबर, 2023 से फिल्म की शूटिंग शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं।"
स्टारकास्ट
'रामायण' को लेकर चर्चा में है इन कलाकारों का नाम
'रामायण' अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चा में रही है। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं के लिए रणबीर कपूर, महेश बाबू, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे नामों की चर्चा चल रही है।
मंटेना ने एक हालिया बयान में कहा था, "भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े कलाकारों के फिल्म से जुड़ने की उम्मीद करें। रावण, राम, सीता और लक्ष्मण के किरदार लार्जर दैन लाइफ हैं। आप उन कलाकारों को देखेंगे, जो प्रदर्शन के मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं।"
बजट
बड़े बजट में बनेगी फिल्म
यह मंटेना का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे एक बड़े बजट में बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंटेना इस फिल्म को 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बजट में बनाना चाहते हैं।
यह एक 3D फिल्म होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बिजनेस के मामले में यह फिल्म इतिहास रच सकती है। मेकर्स फिल्म के हर दृश्य को भव्यता से दिखाना चाहते हैं।
एक ट्रिलॉजी फिल्म के रूप में इसकी घोषणा की गई थी।
वेब सीरीज
'महाभारत' पर वेब सीरीज बना रहे हैं मंटेना
हाल में मंटेना के प्रोडक्शन की वेब सीरीज 'महाभारत' का भी ऐलान हुआ है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और यह सीरीज इसी प्लेटफॉर्म पर आएगी।
इसमें धर्म और अधर्म के बीच की लड़ाई को दिखाया जाएगा। इसका निर्माण मंटेना, माइथोवर्सस्टूडियोज और अल्लू एंटरटेनमेंट द्वारा किया जाएगा।
कहा जा रहा है कि इस सीरीज के जरिए 'महाभारत' की कहानी को नए कलेवर में दर्शकों के बीच परोसा जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मधु मंटेना फैंटम फिल्म्स के को-फाउंडर हैं। उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर 'उड़ता पंजाब', 'रमन राघव 2.0', 'सुपर 30', 'ट्रैप्ड', 'हाईजैक' और 'मनमर्जियां' जैसी फिल्में बनाई हैं। उन्होंने 2008 में आमिर खान की फिल्म 'गजनी' को भी प्रोड्यूस किया था।
अन्य फिल्में
रामायण पर बन रही हैं कई फिल्में
अभी रामायण पर आधारित कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।
ओम राउत रामायण पर आधारित एक फिल्म 'आदिपुरुष' बना रहे हैं। इस फिल्म में कृति सैनन सीता के किरदार में नजर आएंगी, जबकि प्रभास को राम के किरदार में देखा जाएगा।
इसके अलावा अलौकिक देसाई की फिल्म 'द इनकारनेशन सीता' भी बन रही है। फिल्म में कंगना रनौत को सीता की भूमिका में देखा जाएगा।
फिल्म का लेखन 'बाहुबली' के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने किया है।