क्या 'आदिपुरुष' के VFX को सुधारने में 100 करोड़ रुपये खर्च करेंगे मेकर्स?
साउथ अभिनेता प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज से पहले ही कई तरह के विवादों में है। 2 अक्टूबर को अयोध्या में इसका टीजर जारी हुआ था, तभी से लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था। आखिरकार मेकर्स ने फिल्म के VFX को सुधारने के लिए इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। अब खबरों की मानें तो इसके VFX को सही करने के लिए मेकर्स ने 100 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है।
फिल्म के पूरे VFX को बदला जाएगा
लेट्ससिनेमा की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'आदिपुरुष' के पूरे VFX को बदला जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना बनाई गई है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसी चर्चा है कि फिल्म को 500 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। यदि VFX पर अतिरिक्त खर्च की लागत को जोड़े दें, तो इस प्रोजेक्ट का बजट और बढ़ जाएगा।
अच्छा विजुअल देने के लिए अधिक समय लगेगा- ओम राउत
निर्देशक ओम राउत ने एक बयान शेयर करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, "यह एक फिल्म नहीं है, बल्कि प्रभु श्री राम के प्रति हमारी भक्ति और हमारी संस्कृति व इतिहास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। दर्शकों को एक अच्छा विजुअल देने के लिए फिल्म पर काम करने वाली टीमों को अधिक समय की जरूरत है। अब 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को रिलीज होगी।"
क्यों हुआ फिल्म का विरोध?
जब फिल्म का टीजर जारी हुआ था, तो लोगों ने इसके दृश्यों की तुलना कार्टून से की थी। सोशल मीडिया पर VFX का खूब मजाक उड़ाया गया था। फिल्म के कलाकारों के लुक पर भी आपत्ति जताई गई थी। आरोप लगाया गया कि निर्माताओं ने हनुमान और राम के किरदार को चमड़े की बेल्ट में दिखाया। फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ अली खान के लुक की तुलना खिलजी से की गई।
फिल्म की शोभा बढ़ाएंगे ये कलाकार
इससे पहले 'आदिपुरुष' अगले साल 12 जनवरी को आने वाली थी। भूषण कुमार की टी-सीरीज ने इसका निर्माण किया है। इसे हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। प्रभास भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि कृति सैनन माता सीता के किरदार में दिखेंगी। अभिनेता सनी सिंह लक्ष्मण की भूमिका में दिखने वाले हैं। उम्मीद है कि VFX में सुधार के बाद फिल्म से जुड़ा विवाद थम जाएगा।
रामायण पर बन रही हैं कई फिल्में
अभी रामायण पर आधारित कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। मधु मंटेना रामायण का 3D वर्जन बनाने की तैयारी कर रहे हैं। अलौकिक देसाई की 'द इनकारनेशन सीता' पर भी काम चल रहा है। इसमें कंगना रनौत अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं।