
'रामायण' के निर्माताओं में तकरार, क्या डिब्बा बंद हो जाएगी नितेश तिवारी की ये फिल्म?
क्या है खबर?
नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' लंबे समय से चर्चा में है। खासकर फिल्म 'आदिपुरुष' से मिली निराशा के बाद लोगों की नजरें इस फिल्म पर है।
फिल्म के कलाकारों को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रही हैं। चर्चा थी कि फिल्म में रणबीर कपूर राम बनेंगे और कन्नड़ सुपरस्टार यश, रावण की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ।
नई खबर के मुताबिक फिल्म के ठंडे बस्ते में जाने के आसार दिख रहे हैं।
खबर
मधु मंटेना और नमित मल्होत्रा में चल रही अनबन
'रामायण' का निर्देशन नितेश तिवारी करने वाले हैं, वहीं फिल्म का निर्माण मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद मिलकर कर रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा की नई खबर के मुताबिक, मधु और नमित के बीच अनबन चल रही है। पिछले 2 सालों में टीम के बीच कई बार तकरार हो चुकी है। मधु अब तक फिल्म के कलाकारों पर मोहर नहीं लगा सके हैं। ऐसे में नमित इस प्रोजेक्ट पर पूरा अधिकार चाहते हैं।
मधु का पक्ष
मधु के मुताबिक उनकी मेहनत का नतीजा है प्रोजेक्ट
दूसरी तरफ मधु का मानना है कि उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट को खड़ा किया है। स्क्रिप्ट के स्तर से लेकर, स्टोरीबोर्ड तक, उनकी मेहनत का नतीजा है। यह उनकी गलती नहीं है कि कलाकार इस फिल्म में काम करने से पीछे हट रहे हैं।
मधु के अनुसार 'आदिपुरुष' की असफलता के बाद कलाकार इस फिल्म से जुड़ने में हिचक रहे हैं। इससे फिल्म को बड़े पर्दे पर लाने के लिए की गई उनकी मेहनत कम नहीं हो जाती।
नमित का पक्ष
कास्टिंग न होने से परेशान हुए नमित
नमित फिल्म के VFX के काम को देख रहे हैं। फिल्म की कास्टिंग पूरी न हो पाने की स्थिति में वह इस पर पूरा अधिकार चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर मधु फिल्म की कास्टिंग नहीं कर पा रहे हैं तो वह फिल्म से अपना हिस्सा वापस ले लेंगे।
फिलहाल दोनों ही निर्माता अपने-अपने विचार पर अड़े हैं।
अब दोनों किस निर्णय पर पहुंचेंगे और फिल्म की शूटिंग कब शुरू हो पाएगी, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
देरी
शुरू से ही फिल्म में आ रही अड़चन
यह फिल्म 2021 में शुरू होनी थी। फिल्म की कास्टिंग न हो पाने के कारण पहले ही इसमें 2 सालों की देरी हो चुकी है। अब निर्माताओं की अनबन ने फिल्म की तैयारियों पर फिर से विराम लगा दिया है।
सूत्रों के अनुसार, अगर उनका झगड़ा खत्म हो जाता है तो रावण के किरदार के लिए निर्माता यश को साइन करेंगे और फिर इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
कलाकार
फिल्म से इन कलाकारों के जुड़ चुके हैं नाम
फिल्म के कलाकारों को लेकर अच्छी-खासी उठा-पटक हो चुकी है।
सबसे पहले रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और ऋतिक रोशन रावण के किरदार के लिए तय किए गए थे।
हालांकि, 'विक्रम वेधा' की असफलता के बाद ऋतिक फिल्म से बाहर हो गए। साई पल्लवी की जगह भी आलिया भट्ट को चुन लिया गया।
बाद में आलिया भी फिल्म से बाहर हो गईं और सीता के लिए साई पल्लवी और रावण के लिए यश से दोबारा बातचीत शुरू हुई।
पोल
रावण के किरदार में आप किस अभिनेता को देखना पसंद करेंगे?
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'रामायण' VFX से भरपूर फिल्म होगी, जिसे भव्य बनाने में निर्माता कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। फिल्म के लिए ऑस्कर विजेता VFX कंपनी DNEG को नियुक्त किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 750 करोड़ रुपये का है।