यश ने बॉलीवुड डेब्यू की ओर किया इशारा, क्या 'रामायण' का हो सकते हैं हिस्सा?
क्या है खबर?
कन्नड़ सुपरस्टार यश की अगली फिल्म का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'KGF' फ्रैंचाइज से दुनियाभर में धूम मचाने वाले यश ने अब तक अपनी अगली फिल्म का ऐलान नहीं किया है।
बीते दिनों खबर आई थी कि यश से नितेश तिवारी की 'रामायण' में रावण की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है। बाद में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि यह खबर गलत है।
अब खुद यश ने इस ओर इशारा किया है।
बयान
मेरे काम की वजह से मुझसे संपर्क किया जा रहा- यश
यश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मैसूर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की।
पिंकविला की खबर के अनुसार, अपने बॉलीवुड डेब्यू पर उन्होंने कहा, "मैं कहीं नहीं गया हूं। मेरे काम की वजह से लोग मेरे पास आए हैं।"
यश के इस बयान से प्रशंसक कयास लगा रहे हैं कि 'रामायण' के निर्माताओं ने उनसे फिल्म के लिए संपर्क किया है और जल्द ही उन्हें खुशखबरी मिल सकती है।
रामायण
चर्चा में है नितेश तिवारी की 'रामायण'
नितेश तिवारी की 'रामायण' कई दिनों से चर्चा में है।
रिपोर्ट्स के अनुसार पर्दे पर भव्य दृश्यों को पेश करने वाली होगी। फिल्म में एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आएगी। चर्चा है कि फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को चुना गया है।
यह VFX से भरपूर फिल्म होगी, जिसके लिए एक भव्य सेट बनाया जा रहा है।
रामायण पर आधारित 'आदिपुरुष' से निराश होने के बाद अब प्रशंसकों की नजरें इस फिल्म पर हैं।
नया प्रोजेक्ट
'यश 19' पर काम कर रहे हैं यश
यश के प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म, 'यश 19' की घोषणा का इंतजार है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि एक प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत से काम हो रहा है। वह जो बना रहे हैं वह लोगों को खुश कर देगा। दर्शक अपनी कमाई का पैसा खर्च करके फिल्म देखने आते हैं, इसलिए उन्हें अपनी जिम्मेदारी पता है।
यश ने कहा कि उन्होंने एक दिन भी बर्बाद नहीं किया है और वह जल्द ही नई घोषणा करेंगे।
यश 19
गीतू मोहदास के साथ काम कर रहे यश
कुछ समय पहले खबर आई थी कि यश ने मलयालम निर्देशक गीतू मोहनदास से हाथ मिलाया है।
गीतू और यश पिछले साल से ही एक प्रोजेक्ट पर बातचीत कर रहे थे। जब गीतू अपने कॉन्सेप्ट के साथ यश के पास आईं, तो यश इससे काफी प्रभावित हुए।
गीतू मलयालम फिल्म जगत की सम्मानित निर्देशक हैं।
अब प्रशंसकों को इस फिल्म के आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।