'TEST' का नया टीजर जारी, कुमुधा के रूप में दिखीं नयनतारा
क्या है खबर?
पिछली बार आर माधवन फिल्म 'हिसाब बराबर' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
अब जल्द ही माधवन फिल्म 'TEST' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म माधवन के साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में होंगे।
बीते दिन निर्माताओं ने दर्शकों को सिद्धार्थ के किरदार से रूबरू करवाया था, वहीं अब 'TEST' का नया टीजर सामने आ गया है।
टीजर
कब और कहां देखें फिल्म?
'TEST' के नए टीजर में नयनतारा की झलक दिख रही है। टीजर में दर्शकों को केवल नयनतारा के किरदार कुमुधा से मिलवाया गया है, जो पेशे से एक शिक्षिका हैं।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'इस शिक्षिका के लिए असफलता कोई विकल्प नहीं है। कुमुधा अपनी सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षा का सामना करने वाली है।'
फिल्म 4 अप्रैल, 2025 से नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। फिल्म को आप हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
For this teacher, failure isn’t an option. Kumudha is about to face her most challenging TEST.
— Netflix India (@NetflixIndia) March 14, 2025
Watch TEST, out 4 April in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and Hindi, only on Netflix!#TestOnNetflix pic.twitter.com/AT4NhTkc4D