Page Loader
'रहना है तेरे दिल में' की रीमेक पर माधवन बोले- यह बेवकूफी है
'रहना है तेरे दिल में' की रीमेक पर माधवन की प्रतिक्रिया

'रहना है तेरे दिल में' की रीमेक पर माधवन बोले- यह बेवकूफी है

Jun 28, 2022
11:50 am

क्या है खबर?

आर माधवन 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह इस फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हैं। फिल्म 1 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी। उनकी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' ने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। इस फिल्म को दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों ने सराहा था। काफी समय से फिल्म की रीमेक बनने की खबरें आ रही थीं। अब माधवन ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे बेवकूफी बताया है।

रिपोर्ट

मैं इस फिल्म को एक प्रोड्यूसर के रूप में नहीं करूंगा- माधवन

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में माधवन ने फिल्म को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म की रीमेक को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि यह बेवकूफी है और यही मेरी राय है। मैं इसे छूना नहीं चाहूंगा। मैं इस फिल्म को एक प्रोड्यूसर के रूप में नहीं करूंगा। मैं दिल की गहराइयों से उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे आशा है कि वे सरप्राइज देंगे, क्योंकि इंडस्ट्री में किसी भी चीज की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है।"

प्रतिक्रिया

"रीमेक बनाना समझदारी भरा फैसला नहीं लगता"

अभिनेता माधवन का कहना है कि इस फिल्म से कई लोगों की यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि दर्शकों के लिए यह एक फिल्म से बढ़कर है। माधवन ने अपने बयान में बताया, "यह कुछ मायनों में एक एंथम की तरह है। यह करीब यही कहने जैसा है कि अब से 15 साल बाद आप '3 इडियट्स' की रीमेक बनाना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह एक समझदारी भरा फैसला है।"

अटकलें

फिल्म के लिए कृति सैनन और विक्की के नाम की चली थी चर्चा

पिछले साल बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल में कृति सैनन और विक्की कौशल नजर आएंगे। बताया गया था कि फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर करेंगे। रवि इससे पहले श्रीदेवी अभिनीत 'मॉम' का निर्देशन कर चुके हैं। ऐसी भी चर्चा थी कि ऑरिजनल फिल्म के कलाकार दीया मिर्जा और माधवन इस फिल्म में कैमियो की भूमिका में दिखाई देंगे।

ऑरिजनल फिल्म

ऐसी थी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में'

'रहना है तेरे दिल में' 2001 में रिलीज हुई एक हिट फिल्म थी। इसमें सैफ अली खान भी नजर आए थे। फिल्म में एक लव ट्राएंगल की कहानी को फिल्माया गया था, जिससे अधिकांश युवा अपना जुड़ाव स्थापित करते हैं। यह फिल्म साउथ की फिल्म 'मिनाले' की हिंदी रीमेक थी। फिल्म में माधवन ने मैडी नामक एक लड़के का किरदार निभाया था। इसमें मैडी अपने मासूमियत से सभी को प्रभावित करते हैं। गौतम वासुदेव मेनन ने इसका निर्देशन किया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

माधवन की 'रॉकेट्री' भारतीय वैज्ञानिक नारायणन नांबी पर लगे जासूसी के झूठे आरोपों पर आधारित है। फिल्म में माधवन नांबी के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।