'TEST' का टीजर जारी, किक्रेटर अर्जुन की भूमिका में दिखे सिद्धार्थ
क्या है खबर?
अभिनेता आर माधवन कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'TEST' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एस. शशिकांत ने संभाली है।
इस फिल्म माधवन के साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं।
अब निर्माताओं ने 'TEST' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें सिद्धार्थ का धांसू अवतार दिख रहा है।
इस टीजर में दर्शकों को केवल सिद्धार्थ के किरदार अर्जुन से मिलवाया गया है, जो पेशे से एक क्रिकेटर हैं।
TEST
कब और कहां देखें फिल्म?
यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'एक ऐसा क्रिकेटर, जो अपने खेल से दूर है। एक ऐसा मैच, जो मैदान से परे जाता है। अर्जुन की जिदगी बदलने वाला 'TEST' शुरू होने वाला है।'
शशिकांत ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए टीजर
A cricketer who’s off his game. A match that goes beyond the arena. Arjun’s life-changing TEST begins.
— Netflix India (@NetflixIndia) March 13, 2025
Watch TEST, out 4 April in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and Hindi, only on Netflix.#TestOnNetflix pic.twitter.com/bpwuBUm9aW