Page Loader
'मडगांव एक्सप्रेस': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त
'मडगांव एक्सप्रेस' की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त (तस्वीर: एक्स/@excelmovies)

'मडगांव एक्सप्रेस': निर्माताओं ने दर्शकों को दिया खास तोहफा, फिल्म की एक टिकट पर दूसरी मुफ्त

Mar 22, 2024
11:46 am

क्या है खबर?

कुणाल खेमू की फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। यह कुणाल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की ओर से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। अब इस बीच निर्माताओं ने दर्शकों को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, 'मडगांव एक्सप्रेस' की एक टिकट पर दूसरी बिल्कुल मुफ्त मिल रही है। इस खबर की जानकारी खुद निर्माताओं ने दर्शकों को दी है।

मडगांव एक्सप्रेस

इस्तेमाल करना होगा ये कोड 

'मडगांव एक्सप्रेस' का यह ऑफर केवल आज (22 मार्च) के लिए ही उपलब्ध है। टिकट बुक करने के लिए आपको 'मडगांव' कोड का इस्तेमाल करना होगा। एक्सेल एंटरटेनमेंट ने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'हम अपनी मंजिल पर पहुंच गए हैं। एक की कीमत पर दो टिकट खरीदें और देखें।' 'मडगांव एक्सप्रेस' में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितारे मुख्य भूमिका में हैं। नोरा फतेही भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो