LOADING...
कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' से सभी कलाकारों की पहली झलक आई सामने, देखिए वीडियो
'मडगांव एक्सप्रेस' से कलाकारों की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kunalkemmu)

कुणाल खेमू की 'मडगांव एक्सप्रेस' से सभी कलाकारों की पहली झलक आई सामने, देखिए वीडियो

Mar 01, 2024
11:41 am

क्या है खबर?

कुणाल खेमू अपने निर्देशन में बन रही पहली फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'मडगांव एक्सप्रेस' है। फिल्म की कहानी भी खुद कुणाल ने लिखी है। इसका निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। 'मडगांव एक्सप्रेस' में प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और दिव्येंदु शर्मा जैसे दिग्गज सितार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। नोरा फतेही भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अब फिल्म से तमाम सितारों की पहली झलक सामने आई है।

मडगांव एक्सप्रेस

कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?

सामने आए वीडियो में प्रतीक, अविनाश और दिव्येंदु का बेहद अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। कृणाल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' के लिए कमर कस लें।' इसके साथ कृणाल ने बताया कि फिल्म का ट्रेलर 5 मार्च को जारी किया जाएगा। 'मडगांव एक्सप्रेस' 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक कॉमेडी फिल्म है, जो तीन दोस्तों के एक अतरंगी रोड ट्रिप पर आधारित होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो