अमिताभ बच्चन हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानिए उनके आलीशान बंगले 'जलसा' की कीमत
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी जिंदगी का 80वां पड़ाव पार कर चुके हैं। लगभग 5 दशक से भी ज्यादा समय से फिल्मी पर्दे के साथ-साथ दुनियाभर के लोगों के दिलों पर राज करने वाले अमिताभ आज (11 अक्टूबर) अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता का पहला वेतन महज 500 रुपये था, लेकिन आज वह अपनी कड़ी मेहनत के दम पर करोड़ों के मालिक हैं। आइए जानते हैं बिग बी की संपत्ति कितनी है।
इतनी है अमिताभ की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ की संपत्ति लगभग 3,190 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म के लिए निर्माताओं से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ की कमाई विज्ञापन और सोशल मीडिया से होती है, जिसके लिए वह 5 करोड़ रुपये लेते हैं। अमिताभ के पास मुंबई में एक आलीशान घर है, जिसका नाम 'जलसा' है। यहां वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की कीमत 112 करोड़ रुपये है।
अमिताभ के पास हैं ये कीमती गाड़ियां
अमिताभ रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' की मेजबानी भी करते हैं, जिसके प्रति एपिसोड के लिए वह 4-5 करोड़ रुपये लेते हैं। अमिताभ के पास मर्सिडीज-बेंज V-क्लास (71 लाख रुपये), पोर्शे केमैन S (1 करोड़ रुपये), मिनी कूपर S (40 लाख रुपये), बेंटले कॉन्टिनेंटल GT (3.30 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज S-क्लास (1.60 करोड़ रुपये), टोयोटा लैंड क्रूजर (1.46 करोड़ रुपये), रोल्स रॉयस फैंटम (9 करोड़ रुपये), रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी (3.5 करोड़ रुपये) और महिंद्रा थार (17 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।