शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बॉलीवुड पर क्यों भड़के? लगाया यह आरोप
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म को लेकर अकसर सवाल उठते रहे हैं। अपनी प्रतिभा के दमपर आगे आने वालों के साथ भेदभाव के कई किस्से सुनने को मिलते हैं। वहीं दर्शकों का मानना है कि कई सितारे ऐसे भी हैं जिन्हें सिर्फ उनके ग्लैमर के कारण फिल्में ऑफर की जाती हैं। अब एक और अभिनेता ने बॉलीवुड पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं। इस बार ये आरोप खुद एक स्टारकिड की ओर से लगाए गए हैं।
जिन्हें नहीं आती ऐक्टिंग, उन्हें मिलते रहते हैं मौके- लव सिन्हा
दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा का कहना है कि इस इंडस्ट्री में कई ऐसे लोगों को मौके मिल जाते हैं जिन्हें ऐक्टिंग नहीं आती। लव ने ट्विटर पर लिखा, 'मुझे दूसरे फिल्म इंडस्ट्री का नहीं पता लेकिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ऐसे कालाकरों को मौका देती है जो अपनी कराई हुई सर्जरी के जैसे ही प्लास्टिक होते हैं। वे हिंदी नहीं बोल सकते, अभिनय नहीं कर सकते, लेकिन महान फिल्ममेकर्स के बड़े प्रोजेक्ट में नजर आते रहते हैं।'
लव का फूटा गुस्सा
लव के ट्वीट पर क्या बोले लोग?
लव के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। कुछ लोग उनकी बात का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ उन्हें ही ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसके लिए काफी मेहनत लगती है, उन्हें अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा से सीखना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा कि उम्मीद है कि साल 2023 न्यूकमर के लिए अच्छे मौके लेकर आए जो भाषा और प्रतिभा के धनी हैं।
इन फिल्मों में नजर आ चुके हैं लव
लव ने 2010 की फिल्म 'सदियां' से अभिनय की शुरुआत की थी। वह पिछली बार 2018 में जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में नजर आए थे। अपने एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं अपने पेशे को काफी गंभीरता से लेता हूं और मुझे लगता है कि वह मेरे काम में दिखता है। मैं अच्छे निर्देशकों के साथ काम करना चाहता हूं और अच्छी फिल्मों का हिस्सा होना चाहता हूं।"
2010 में ही सोनाक्षी ने भी किया था डेब्यू
लव की भले ही अभिनय में रुचि है लेकिन बॉलीवुड में अब तक अपनी खास पहचान नहीं बना पाए हैं। वहीं उनकी बहन सोनाक्षी सिन्हा ने भी 2010 में फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में वह सलमान खान के ऑपोजिट नजर आई थीं। आज के दौर में सोनाक्षी बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं। हाल ही वह फिल्म 'डबल XL' में नजर आई हैं। यह फिल्म फैटशेमिंग पर आधारित है।