Page Loader
वरुण धवन अनीस बाज्मी की कॉमेडी फिल्म में आ सकते हैं नजर
अनीस बाज्मी की फिल्म में दिखेंगे वरुण धवन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

वरुण धवन अनीस बाज्मी की कॉमेडी फिल्म में आ सकते हैं नजर

Nov 29, 2022
06:55 pm

क्या है खबर?

अभिनेता वरुण धवन की हॉरर फिल्म 'भेड़िया' देशभर के सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म 25 नवंबर को रूपहले पर्दे पर आई है। शुरुआती तौर पर फिल्म को ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। अब वरुण की अगली फिल्म को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो वह जाने-माने फिल्ममेकर अनीस बाज्मी की फिल्म में नजर आ सकते हैं। दोनों के बीच एक एक्शन कॉमेडी फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है।

रिपोर्ट

वरुण ने फिल्म में दिखाई अपनी रुचि

पिंकविला के अनुसार, वरुण और अनीस एक एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए पहली बार गठजोड़ करेंगे। एक सूत्र ने बताया, "वरुण और अनीस अगले साल के एक प्रोजेक्ट के लिए पहली बार साझेदारी करने पर बातचीत कर रहे हैं। अनीस अपने तरह की एक एक्शन कॉमेडी फिल्म पर काम कर रहे हैं और वरुण ने इस विषय में अपनी रुचि दिखाई है। वह फाइनल नैरेशन सुनने का इंतजार कर रहे हैं।"

शूटिंग

अगले साल शुरू होगी प्रोजेक्ट की शूटिंग

फाइनल नैरेशन पूरा होते ही फिल्म की टीम पेपरवर्क का काम पूरा करेगी। इसे जी स्टूडियोज और एखेलन प्रोडक्शंस के विशाल राणा के सहयोग से प्रोड्यस किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। अभी फिल्म के बाकी कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। कहा जा रहा है कि इंडस्ट्री को हॉरर कॉमेडी 'भेड़िया' देने के बाद अनीस एक अलग मिजाज की कॉमेडी फिल्म बना सकते हैं।

करियर

कॉमेडी फिल्में बनाने में अनीस को है महारथ हासिल

निर्देशक अनीस बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। वह 'पागलपंती', 'वेलकम', 'सिंह इज किंग' जैसी यादगार फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसी साल आई अनीस की हॉरर कॉमेडी 'भूल भुलैया 2' ने सिनेमाघरों में कमाल कर दिया था। फिल्म को जबरदस्त सफलता मिली थी। 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा अनीस 'नो एंट्री 2' पर भी काम कर रहे हैं।

वर्कफ्रंट

कतार में शामिल हैं वरुण की कई फिल्में

एक से बढ़कर एक कई फिल्में वरुण के खाते से जुड़ी हैं। इसी साल उनकी फिल्म 'बवाल' का ऐलान हुआ है। इसमें वह जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे। वह अपने करियर की पहली बायोपिक 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जो युद्ध नायक अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। उनका नाम फिल्म 'सनकी' से भी जुड़ा है, जिसमें वह अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ नजर आएंगे। इसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।

जानकारी

साउथ फिल्मों में काम करना चाहते हैं वरुण

हालिया एक इंटरव्यू में वरुण ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर लोकेश कनगराज जैसे निर्देशक उन्हें ऑफर देंगे, तो वह साउथ की फिल्मों में काम करना चाहेंगे।