रणबीर और श्रद्धा अभिनीत लव रंजन की फिल्म 26 जनवरी, 2023 को आएगी
क्या है खबर?
यूं तो बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के खाते में कई फिल्में हैं। इसके बावजूद वह फिल्ममेकर लव रंजन की आगामी फिल्म को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर अभिनय करती नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म का शीर्षक भले ही तय नहीं किया गया है, लेकिन इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है।
लव रंजन की यह फिल्म 26 जनवरी, 2023 को दर्शकों के बीच आएगी।
ट्विटर पोस्ट
समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
अब मेकर्स ने इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। निर्माताओं ने इसे गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में लाने का फैसला किया है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी इस संबंध में जानकारी शेयर की है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'लव रंजन की अगली अनटाइटल फिल्म गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा नजर आएंगे।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
RANBIR - SHRADDHA: REPUBLIC DAY 2023 FINALISED... #LuvRanjan's next film - not titled yet - to release on 26 Jan 2023 #RepublicDay... Stars #RanbirKapoor and #ShraddhaKapoor... Produced by #LuvRanjan and #AnkurGarg... #BhushanKumar presentation. pic.twitter.com/P3pIxceBFa
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 18, 2021
फ्रेश जोड़ी
रणबीर और श्रद्धा किसी फिल्म में पहली बार दिखेंगे साथ
इस फिल्म का निर्माण लव रंजन और अंकुर गर्ग करेंगे। लव रंजन ने 'प्यार का पंचनामा' और कॉमेडी रोमांस फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का निर्देशन किया है।
लव रंजन पहली बार इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा के साथ काम करने जा रहे हैं। रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी को भी किसी फिल्म में पहली बार देखा जाएगा।
फिल्म को भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग इस साल गाजियाबाद में शुरू हुई थी।
किरदार
ब्रेकअप एक्सपर्ट की भूमिका निभाएंगे रणबीर
इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर रणबीर के माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं। दिलचस्प है कि इस फिल्म से अभिनेता के तौर पर बोनी डेब्यू करेंगे।
फिल्म के म्यूजिक को प्रीतम कंपोज करेंगे। लव रंजन के साथ राहुल मोदी ने इस फिल्म का लेखन किया है।
खबरों की मानें तो फिल्म में श्रद्धा एक वेट्रेस की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, रणबीर एक ब्रेकअप एक्सपर्ट की भूमिका निभाएंगे। उन्हें रिलेशनशिप काउंसलर की भूमिका में देखा जाएगा।
कहानी
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेन यात्रा के दौरान रणबीर को श्रद्धा से प्यार हो जाता है। यात्रा से वापस आने के बाद वह रणबीर के पैरेंट्स की भूमिका निभा रहे बोनी और डिंपल से मिलती हैं।
हालांकि, श्रद्धा उनके परिवार को बर्दाश्त नहीं कर पाती हैं और उनसे ब्रेकअप के लिए कहती हैं।
फिल्म में यह दिखाया जाएगा कि कैसे रणबीर श्रद्धा में अपने माता-पिता के प्रति प्यार जगाने की कोशिश करते हैं।
क्लैश
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' से होगी टक्कर
लव रंजन की फिल्म का ऋतिक रोशन की 'फाइटर' से महामुकाबला होने वाला है। दोनों में जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। यह फिल्म भी 26 जनवरी, 2023 को पर्दे पर आएगी।
इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसका निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियो के बैनर तले किया जा रहा है।
फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। 'फाइटर' भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म में ऋतिक का हाई वोल्टेज एक्शन होगा।