
'लस्ट स्टोरी 2': विजय वर्मा संग बनी तमन्ना भाटिया की जोड़ी, सामने आया नया वीडियो
क्या है खबर?
विजय वर्मा आजकल अपनी निजी जिंदगी की वजह से चर्चा में हैं। पिछले लंबे वक्त से उनका नाम तमन्ना भाटिया के साथ जोड़ा जा रहा है।
दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक डेटिंग अफवाहों पर तमन्ना और विजय ने चुप्पी साध रखी है।
विजय और तमन्ना की जोड़ी पहली बार 'लस्ट स्टोरीज 2' में देखने को मिलेगी।
'लस्ट स्टोरीज 2' का प्रीमियर 29 जून से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
लस्ट स्टोरी 2
'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आएंगे ये कलाकार
नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर 'लस्ट स्टोरी 2' का नया टीजर जारी किया है, जिसमें विजय और तमन्ना की झलक देखने को मिल रही है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'प्रेम और वासना की तिजोरी से बस एक उल्लेखनीय दृश्य।'
'लस्ट स्टोरीज 2' में तमन्ना और विजय के अलावा अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता और तिलोत्तमा भी हैं।
इसका निर्देशन अमित रविंदरनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर बाल्की और सुजॉय घोष ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Just one noteworthy scene from the vaults of love and lust. #LustStories2 premieres on June 29, only on Netflix! pic.twitter.com/qhQVAy0sv8
— Netflix India (@NetflixIndia) June 8, 2023