दुलकर सलमान की 'लकी भास्कर' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान की फिल्म 'लकी भास्कर' को 31 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इस फिल्म ने दुनियाभर में 102.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब 'लकी भास्कर' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
आइए बताते हैं इस फिल्म को आप कहां और कब देख सकेंगे।
लकी भास्कर
इन भाषाओं में देख पाएंगे फिल्म
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब 'लकी भास्कर' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
इस फिल्म का प्रीमियर आगामी 28 नवंबर से होने जा रहा है। फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
'लकी भास्कर' का निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
इस फिल्म में दुलकर की जोड़ी अभिनेत्री मीनाक्षी चौधरी के साथ बनी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Bringing the magic of #BlockbusterLuckyBaskhar to your home screens! 🤩
— Sithara Entertainments (@SitharaEnts) November 25, 2024
Watch #LuckyBaskhar on @netflix from 28 November in Telugu, Tamil, Malayalam, Kannada and Hindi Languages! 💰💵#LuckyBaskharOnNetflix @dulQuer #VenkyAtluri @gvprakash @Meenakshiioffl @vamsi84 @NimishRavi… pic.twitter.com/RrV1L3y0DN