'लवयापा': बेटे जुनैद खान की फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान, निभाएंगे मेहमान की भूमिका
क्या है खबर?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने बीते साल फिल्म 'महाराजा' के जरिए OTT पर अभिनय की पारी शुरू की थी और इस साल वे बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं।
काफी समय से जुनैद अपनी फिल्म 'लवयापा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें जाह्नवी कपूर की बहन-अभिनेत्री खुशी कपूर उनकी जोड़ीदार होंगी।
अब खबर आ रही है कि 'महाराजा' में आमिर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह अपने बेटे की फिल्म में मेहमान (कैमियो) की भूमिका निभाएंगे।
पुष्टि
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं अद्वैत और आमिर
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक साक्षात्कार में फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन ने खुलासा किया कि आमिर अपने बेटे जुनैद की फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे। उन्होंने कहा, "जब आप फिल्म देखेंगे तो उसमें आमिर भी नजर आएंगे। फिल्म में उनके 2 शॉट हैं।"
आमिर और अद्वैत 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'लाल सिंह चड्ढा' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।
'लवयापा' 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है।
आमिर
ये हैं आमिर की आगामी फिल्में
आमिर पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी। इसके बाद से ही आमिर ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है।
अब वह जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे। जेनेलिया डिसूजा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। आमिर के पास 'कुली' और 'लाहौर 1947' भी है।