
'बिग बॉस OTT 3': फिनाले से 2 दिन पहले लवकेश और अरमान हुए घर से बेघर
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस OTT 3' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। शो का ग्रैंड फिनाले 2 अगस्त को होने वाला है।
हाल ही में 'बिग बॉस 17' के विजेता मुनव्वर फारूकी को 'बिग बॉस OTT 3' में देखा गया था और उन्होंने घर में मौजूद प्रतियोगियों से खूब सवाल पूछे।
अब ग्रैंड फिनाले ने 'बिग बॉस' ने डबल एविक्शन कर दर्शकों को चौंका दिया है। लवकेश कटारिया और अरमान मलिक घर से बेघर हो गए हैं।
बिग बॉस
इन 5 प्रतियोगियों के बीच होगी भिड़ंत
'बिग बॉस OTT 3' में अब केवल 5 प्रतियोगी बचे हुए हैं, जिनमें नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक, साई केतन और सना मकबूल का नाम शामिल है।
'बिग बॉस OTT 3' के खिताब को लेकर अब इन 5 प्रतियोगियों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
बता दें कि 'बिग बॉस OTT 3' का प्रीमियर रात 9 बजे जियो सिनेमा पर होता है।
इस बार शो की मेजबानी सलमान खान नहीं, बल्कि अनिल कपूर कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
घर से बेघर हुए लवकेश कटारिया और अरमान मलिक
🚨 BREAKING & CONFIRMED - DOUBLE EVICTION!
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 30, 2024
Luv Kataria and Armaan Malik has been EVICTED from #BiggBossOTT3 house in the FINALE week#BiggBoss_Tak