#NewsBytesExplainer: भारतीय सिनेमा की इस फिल्म को बनाने में लगे थे 23 साल, जानिए कारण
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा का इतिहास काफी पुराना है। यहां हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं, किसी को बनाने में महज कुछ दिन या महीने लगते हैं तो कोई फिल्म 3-4 साल में बनकर तैयार होती है।
इनके अलावा बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी भी है, जिसे बनाने में पूरे 23 साल लगे थे और इसका नाम है 'लव एंड गॉड'।
आइए जानते हैं कि इस फिल्म को बनाने इतने साल क्यों लग गए और निर्माताओं को क्या परेशानियां हुईं।
विस्तार
के आसिफ की पहली और आखिरी रंगीन फिल्म
1986 में आई 'लव एंड गॉड' के निर्माता और निर्देशक के आसिफ थे, जिनकी यह पहली और आखिरी रंगीन फिल्म साबित हुई।
फिल्म को बनाने की शुरुआत निर्देशक ने 1963 में कर दी थी, लेकिन बीच में कुछ ऐसी बाधाएं आईं कि उन्हें न चाहते हुए भी इसका निर्माण रोकना पड़ा।
'लव एंड गॉड' की कहानी लैला मजनू के प्रेम पर आधारित थी, जिसमें संजीव कुमार और निम्मी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
विस्तार
गुरु दत्त और निर्देशक की मौत से रुका फिल्म का निर्माण
निर्देशक ने फिल्म में मजनू का किरदार निभाने के लिए गुरु दत्त को चुना था, लेकिन अगले ही साल 1964 में उनका निधन हो गया। ऐसे में फिल्म निर्माण को रोक दिया गया।
इसके 4 साल बाद यानी 1970 में संजीव को फिल्म के लिए साइन किया और उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी।
कुछ समय बाद ही निर्देशक की तबीयत खराब होने लगी और 1971 में उनका निधन हो गया। ऐसे में फिल्म फिर से ठंडे बस्ते में चली गई।
विस्तार
आसिफ की अधूरी इच्छा पत्नी ने की पूरी
आसिफ ने अपने करियर में केवल 2 ही फिल्में 'फूल' और 'मुगल-ए-आजम' का निर्माण किया था, वहीं 'लव एंड गॉड' और 'सस्ता खून, महंगा पानी' अधूरी रह गई थी।
'मुगल-ए-आजम' को बनाने में तो उन्हें 14 साल लगे थे और उस समय इसका बजट 1.5 करोड़ रुपये था।
निर्देशक 'लव एंड गॉड' को भी बहुत अच्छे से बनाना चाहते थे, लेकिन उनकी यह इच्छा अधूरी ही रह गई।
ऐसे में उनकी पत्नी ने इस फिल्म को पूरा कराया था।
जिम्मेदारी
15 साल बाद फिर शुरू हुई फिल्म
फिल्म की 10 प्रतिशत शूटिंग करने में 8 साल का समय लग गया था और इसका पूरा हो पाना नामुमकिन सा लगता था, वहीं निर्देशक के निधन के बाद माना जा रहा था कि अब 'लव एंड गॉड' हमेशा के लिए अधूरी रह जाएगी, लेकिन हुआ इसके विपरीत।
निर्देशक की पत्नी अख्तर आसिफ ने 15 साल बाद फिल्म को पूरा करने का जिम्मा उठाया और निर्माता-निर्देशक केसी बोकाडिया के साथ अधूरी फिल्म को पूरा करने की शुरुआत की।
विस्तार
रिलीज से पहले मुख्य अभिनेता का भी हो गया निधन
फिल्म 23 साल बाद बनकर तैयार हो गई और 27 मई, 1986 को रिलीज भी हुई, लेकिन इससे जुड़े कई कलाकारों का तब तक निधन हो गया था।
फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता संजीव ने रिलीज से छह महीने पहले नवंबर 1985 में दुनिया को अलविदा कह दिया।
ऐसे में हिंदी सिनेमा की इस फिल्म को पूरे करने में इतने साल लगे और इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया।
जानकारी
ये सितारे थे फिल्म में शामिल
'लव एंड गॉड' में संजीव के अलावा अभिनेत्री निम्मी लैला के किरदार में नजर आई थीं। इनके अलावा सिमी ग्रेवाल, ललिता पवार, अचला सचदेव, प्राण और अमजद खान भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह फिल्म MX प्लेयर पर उपलब्ध है।