ऑस्कर नामांकन की तारीख एक बार फिर टली, लॉस एंजिल्स की भीषण आग बनी वजह
क्या है खबर?
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर में जंगल की भीषण आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है।
इस आग का असर कई ऑस्कर पर भी दिख रहा है। दरअसल, हाल ही में जंगल की भीषण आग और तेज हवाओं के कारण ऑस्कर नामांकन की तारीख में बदलाव हुआ था।
अब एक बार फिर ऑस्कर नामांकन की तारीख टल गई है।
बदलाव
अब 23 जनवरी को होगी घोषणा
पहले नामांकनों की घोषणा मूल रूप से 17 जनवरी को की जानी थी, लेकन इस तारीख में बदलाव किया गया है और ऑस्कर नामांकन 19 जनवरी को घोषित होने वाले थे।
हालांकि, एक बार फिर ऑस्कर नामांकन की तारीख टाली जा चुकी है। अब 23 जनवरी, 2025 को नामांकन घोषित किए जाएंगे।
फिल्म अकादमी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने एक संयुक्त बयान के जरिए यह जानकारी दी है।
बयान
अध्यक्ष जेनेट यांग ने जारी किया बयान
क्रेमर और जेनेट ने एक संयुक्त बयान में लिखा, 'हम सभी जंगलों की आग के प्रभाव से काफी आहत हैं। हमारे समुदाय के कई लोग बड़े नुकसान का सामना कर रहे हैं। एकेडमी हमेशा फिल्म इंडस्ट्री के लिए एकजुटता का प्रतीक रही है। इस कठिन समय में हम सभी एक साथ खड़े होने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
यह पहली बार नहीं है, जब ऑस्कर नामांकनों में देरी हुई हो। 2021 में कोरोना के कारण भी नामांकन में देरी हुई थी।