
'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं मुनव्वर फारूकी, निर्माताओं ने किया संपर्क
क्या है खबर?
2021 में आया 'बिग बॉस OTT' का पहला सीजन सफल रहा था। इसका प्रसारण टीवी से पहले OTT प्लेटफॉर्म वूट पर किया गया था, जिसकी मेजबानी फिल्ममेकर करण जौहर ने की थी।
ऐसे में दर्शक 'बिग बॉस OTT 2' का इंतजार कर रहे हैं।
निर्माता इसका प्रसारण जुलाई तक कर सकते हैं, वहीं कई नामों पर चर्चा चल रही है।
अब खबर है कि 'लॉक अप' के विजेता और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी 'बिग बॉस OTT 2' में नजर आएंगे।
मुनव्वर
शो के लिए इन प्रतिभागियों के नाम की चल रही चर्चा
टेलीचक्कर के मुताबिक, निर्माता लगातार 'बिग बॉस OTT 2' के लिए मुनव्वर से संपर्क साध रहे हैं, वहीं करण मेजबान के रूप में वापसी करेंगे।
'बिग बॉस OTT 2' के लिए कई प्रतिभागियों से संपर्क किया जा रहा है, जिसमें महेश शेट्टी, पूजा गौर, कांची सिंह, संभावना सेठ और पूनम पांडे का नाम शामिल है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
गौरतलब है कि 'बिग बॉस OTT' के पहले सीजन की विजेता टीवी अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल बनी थीं।