दिलजीत दोसांझ के बारे में आप इनमें से कितनी बातें जानते हैं?
क्या है खबर?
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ना सिर्फ पंजाबी सिनेमा, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है।
अपनी एक्टिंग और गायकी से वह लाखों दिलों पर राज करते हैं। पूरी दुनिया उनके गानों पर थिरकती है। 6 जनवरी को दिलजीत अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं।
आइए जानते हैं दुनिया को अपनी ताल पर नचाने वाले सुपरहिट गानों के सरदार दिलजीत से जुड़ीं कुछ खास और अनसुनी बातें।
#1
कभी गुरुद्वारे में सुर लगाते थे दिलजीत
एक वक्त ऐसा भी था, जब वह कीर्तन गाया करते थे। दिलजीत जब स्कूल पढ़ते थे, तभी से आस-पास के गुरुद्वारों में कीर्तन गाने लगे थे। यहीं से उनके गायन की शुरुआत हुई और यही से उन्हें संगीत का चस्का भी लगा।
बता दें कि दिलजीत ने सिर्फ काम भर की 10वीं तक ही पढ़ाई की है, वो भी अपने गांव के स्कूल से। दरअसल, आज करोड़ों में खेलने वाले दिलजीत की आर्थिक स्थिति पहले ठीक नहीं थी।
#2
क्या है नाम के पीछे की कहानी?
दिलजीत का जन्म पंजाब के जालंधर जिला के दोसांझ कलां गांव में हुआ था। उनका असली नाम दिलजीत नहीं, दलजीत सिंह है। पहले उन्हें इसी नाम के नाम से जाना जाता था।
जब वह स्थानीय स्तर पर थोड़े लोकप्रिय होने लगे तो उन्होंने अपने एक परिचित की राय पर नाम बदलकर दिलजीत कर लिया।
दिलजीत ने अपने नाम के पीछे दोसांझ शब्द बहुत बाद में लगाया, जो उनके गांव का नाम है और ऐसे बना उनका पूरा नाम दिलजीत दोसांझ।
#3
निक्कर और बनियान में दी थी पहली स्टेज परफॉर्मेंस
शायद ही आप इस बात से वाकिफ होंगे कि दिलजीत ने अपनी पहली परफॉर्मेंस निक्कर और बनियान में दी थी।
जब वह छोटे थे, तो सिंगर मास्टर सलीम उनके गांव में परफॉर्मेंस देने के लिए आए थे, लेकिन हुआ ये कि मास्टर सलीम की परफॉर्मेंस से पहले लोगों ने उन्हें स्टेज पर चढ़ा दिया।
उस समय दिलजीत ने केवल निक्कर और बनियान पहनी हुई थी। करण जौहर के टॉक शो में दिलजीत ने खुद यह खुलासा किया था।
#4
काइली जेनर के दीवाने हैं दिलजीत
दिलजीत पर ना जाने कितनी लड़कियां जान छिड़कती हैं, लेकिन दिलजीत को बस एक ही हसीना भाती हैं और वह हैं हॉलीवुड रियलिटी स्टार काइली जेनर।
दिलजीत कार्दशियन परिवार के मुरीद हैं। वह उनका कोई शो देखना नहीं छोड़ते। इस परिवार की सदस्य काइली जेनर के प्रति अपनी दीवानगी दिलजीत कई बार जाहिर कर चुके हैं।
दिलजीत के कई गानों में काइली का जिक्र होता है। सोशल मीडिया पर वह एक्ट्रेस की तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी करते हैं।
#5
गुरदास मान, किशोर कुमार और सलमान के जबरा फैन हैं दिलजीत
दिलजीत पंजाबी सिंगर गुरदास मान और किशोर कुमार के क्रेजी फैन हैं। वह अपनी गाड़ी में हमेशा उनके गाने सुनते हैं। दोस्तों के साथ महफिल जमने पर दिलजीत, किशोर के गाने सुनाते हैं।
वह सलमान खान के भी जबरा फैन हैं। एक बार दिलजीत अपनी फिल्म की शूटिंग बीच में छोड़कर सलमान के साथ फोटो खिचवाने के लिए उनकी फिल्म 'बॉडीगार्ड' के शूटिंग सेट पर पहुंच गए थे। इसके बाद दिलजीत उस तस्वीर को एक-दो घंटे तक देखते रहे थे।
जानकारी
शादीशुदा हैं दिलजीत!
इतने बड़े स्टार होने के बावजूद भी दिलजीत ने अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखा है। रिपोर्ट्स के अनुसार दिलजीत शादीशुदा हैं। उनकी पत्नी का नाम संदीप कौर है और उनका एक बच्चा भी है।