कोई ऐक्शन तो कोई कॉमेडी, ये हैं संजय दत्त की आने वाली फिल्में
संजय दत्त बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने नायक और खलनायक दोनों के रूप में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने पर्दे पर ऐक्शन भी किया और कॉमेडी भी। फिल्मों की तरह उनकी निजी जिंदगी भी उतार-चढ़ाव भरी रही। जेल, ड्रग्स, डेब्यू फिल्म से पहले मां का निधन, पहली पत्नी का निधन और हाल ही में उन्होंने कैंसर का सामना भी किया। 29 जुलाई को संजय का जन्मदिन है। आइए, जानते हैं उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में।
बाप
इस फिल्म की अनोखी बात इसकी स्टारकास्ट है। चर्चा है कि इस फिल्म में संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती एकसाथ नजर आएंगे। यह एक ऐक्शन फिल्म होगी जिसका निर्देशन विवेक चौहान कर रहे हैं। 90 के दशक के इन सितारों को एकसाथ ऐक्शन करते देखना दिलचस्प होगा। फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह फिल्म अगले साल किसी बड़े त्यौहार के मौके पर रिलीज हो सकती है।
द गुड महाराजा
विकास वर्मा द्वारा निर्देशित संजय दत्त की यह फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। यह पीरियड ड्रामा फिल्म जामनगर के महाराजा के जीवन पर आधारित है जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के समय करीब एक हजार पॉलिश बच्चों की जान बचाई थी। शौर्य गाथा के साथ ही फिल्म में प्रेमकहानी भी पिरोई गई है। फिल्म में नीतू चंद्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे चेहरे नजर आएंगे। फिल्म का निर्माण संजय दत्त प्रोडक्शन्स और G7 फिल्म्स मिलकर कर रहे हैं।
घुड़चढ़ी
इस साल फरवरी में घुड़चढ़ी का ऐलान किया गया था। फरवरी में ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई थी। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन नजर आएंगी। 'कसौटी जिंदगी' की फेम पार्थ सामथान इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें अरुणा ईरानी संजय की मां की भूमिका निभाएंगी। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं। वहीं, इसके निर्देशन की कमान बिनॉय गांधी ने संभाली है।
न्यूजबाइट्स प्लस
संजय ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1981 में आई फिल्म 'रॉकी' से की थी। इसमें अरुणा ने संजय की मां का किरदार निभाया था। अगली ही फिल्म 'जॉनी आई लव यू' में अरुणा ने संजय को रिझाने वाली एक महिला की भूमिका निभाई थी।
मुन्नाभाई 3
2003 में आई फिल्म 'मुन्नाभाई M.B.B.S.' के बाद संजय दत्त प्रशंसकों के बीच इसी नाम से जाने जाने लगे। फिल्म में संजू के साथ अरशद वारसी ने 'सर्किट' का किरदार निभाया था। 2006 में फिल्म का सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' आई थी। यह फिल्म गांधीगिरी पर आधारित थी। अब दर्शकों को 'मुन्नाभाई 3' का इंतजार है। 'मुन्नाभाई 3' के बनने की पुष्टि हो चुकी है। फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी फिलहाल शाहरुख की 'डंकी' की शूटिंग कर रहे हैं।