
इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने फिल्म 'साहो' के मेकर्स पर लगाया चोरी का आरोप
क्या है खबर?
'बाहूबली' अभिनेता प्रभास ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर लिया है। 'साहो', शुक्रवार को रिलीज़ हो गई है। इस एक्शन फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पहले दिन फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है।
जहां एक तरफ फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है वहीं, दूसरी तरफ इस पर चोरी का आरोप लग गया है।
चोरी का आरोप लगाने वाली हैं बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे।
आरोप
लीजा ने लगाया इस चीज की चोरी का आरोप
लीजा का आरोप है कि 'साहो' के मेकर्स ने आर्टिस्ट शिलो शिव सुलेमान का आर्टवर्क कॉपी किया है और इसे अपने एक पोस्टर में इस्तेमाल किया है। लीजा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं।
एक तस्वीर में एक ऑरिजनल आर्ट वर्क दिख रहा है तो वहीं, दूसरी में 'साहो' का एक पोस्टर है जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीरों के साथ ही लीजा ने एक बड़ा सा पोस्ट भी लिखा है।
रिएक्शन
लीजा के आरोपों पर मेकर्स ने नहीं दी अब तक कोई प्रतिक्रिया
लीजा ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमें आगे आकर बोलना चाहिए। मेकर्स को बताना चाहिए कि यह सही नहीं है।
लीजा ने लिखा कि 'साहो' की इस बिग बजट फिल्म में शिलो की ऑरिजनल तस्वीर का तोड़-मरोड़कर इस्तेमाल करना प्रेरणा नहीं बल्कि खुलेआम चोरी है। यह पूरी दुनिया में कहीं भी स्वीकार्य नहीं है।
वहीं, लीजा के इन आरोपों पर अब तक 'साहो' के मेकर्स ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
जानकारी
लीजा की तस्वीर में दिख रहा पोस्टर फिल्म के एक गाने से मिल रहा
बता दें कि जिस पर चोरी का आरोप लगा है वह फिल्म के गाने 'बेबी वॉन्ट यू टेल मी' के एक पोस्टर की है। पोस्टर के बैकग्राउंड में वैसा ही आर्ट वर्क है जैसा कि लीजा की शेयर की तस्वीर में दिख रहा है।
फिल्म
तीन भाषा में रिलीज़ हुई 'साहो'
'साहो' की बात करें तो इसमें प्रभास-श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी और महेश मांजरेकर भी नजर आएंगे।
'साहो' हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज़ की गई है।
इस फिल्म को सुजीत ने लिखा है। सुजीत ही इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं।
वहीं, इसके बजट की बात करें तो यह बहुत बड़े बजट वाली फिल्म है जो लगभग 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी है।