अभिनेत्री लीजा हेडन तीसरी बार बनीं मां, फैन को इस अंदाज में दी खुशखबरी
अभिनेत्री लीजा हेडन के घर तीसरी बार किलकारियां गूंजी हैं। उन्होंने अपने पति के साथ तीसरे बच्चे का स्वागत किया है। भले ही लीजा ने अपने तीसरे बच्चे से जुड़ी कोई जानकारी खुद सोशल मीडिया पर ना दी हो, लेकिन एक फैन के सवाल पूछने के बाद उन्होंने यह खुलासा कर दिया कि वह तीसरी बार मां बन गई हैं। आइए जानते हैं फैन ने लीजा से क्या पूछा और अभिनेत्री ने किस अंदाज में जवाब दिया।
फैन ने पूछा- आपका तीसरा बच्चा कहां है?
लीजा हेडन ने बताया था कि वह जून के महीने में अपने तीसरे बच्चे को जन्म देंगी, जिसके चलते उनके फैंस इस खुशखबरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसी बीच लीजा हेडन की एक फैन ने पूछा, 'क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आपका तीसरा छोटा बच्चा कहां है?' इस पर ऐक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मेरी बाहों में।' बस लीजा के यह बताने की देर थी कि प्रशंसक उन्हें तीसरी बार मां बनने पर बधाई देने लगे।
लीजा ने तीसरे बच्चे को लेकर दिया था ये संकेत
इससे पहले लीजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह कह रही थीं कि आलस की वजह से वह अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को नहीं दे पाईं। लीजा ने कैमरे को बेटे जैक की तरफ घुमाया और बोलीं, जैक क्या तुम लोगों को बता सकते हो कि मम्मी की टमी में क्या है? जैक बोलता है, 'बेबी सिस्टर।' हालांकि, लीजा ने अभी यह नहीं बताया है कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया है या बेटी को।
लीजा ने 2016 में की थी शादी
लीजा हेडन ने 2016 में बॉयफ्रेंड डिनो लालवानी से शादी की थी। लीजा और डिनो ने शादी से पहले करीब डेढ़ साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। वे थाईलैंड के फुकेट में स्थित अमनपुरी बीच रिजॉर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के करीब सात महीने बाद मई, 2017 में लीजा ने पहले बेटे जैक को जन्म दिया और फरवरी, 2020 में अपने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया था।
आखिरी बार फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं लीजा
काम के मोर्चे पर बात करें तो लीजा आखिरी बार 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आई थीं। उन्होंने फिल्म 'आयशा' से 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वह 'रास्कल' 'द शौकीन्स, 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड', 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। लीजा को फिल्म 'क्वीन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के फिल्मफेयर पुरस्कार का नामांकन मिला था। इस फिल्म में कंगना रनौत ने मुख्य भूमिका निभाई थी।