#HappyBirthdayMadhuriDixit: करगिल वार के दौरान पाकिस्तान ने कहा था, माधुरी के लिए छोड़ देंगे कश्मीर
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित बुधवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। माधुरी का जन्म 15 मई, 1967 को मुंबई में हुआ था। माधुरी के अभिनय के साथ-साथ उनकी अदाओं के भी लाखों लोग दीवाने हैं। माधुरी का जलवा 35 साल से बॉलीवुड में कायम है। लेकिन क्या आपको पता है कि माधुरी अभिनेत्री न बनकर माइक्रोबॉयोलाजी पढ़ना चाहती थीं। इसके अलावा भी माधुरी के बारे में ऐसी बातें हैं जो बहुत कम लोगों को ही पता होंगी।
तीन साल की उम्र से कर रही हैं कथक
माधुरी बचपन से ही अच्छी डांसर थीं। माधुरी ट्रेंड कथक डांसर हैं और कई फिल्मों में वह अपना डांस का जलवा भी बिखेर चुकी हैं। माधुरी ने कथक की ट्रेनिंग महज तीन साल की उम्र में लेनी शुरू कर दी थी। नौ साल की उम्र में उन्हें डांस के लिए स्कॉलरशिप मिली थी। पंडित बिरजू महाराज, माधुरी को बॉलीवुड में बेस्ट डांसर की अपाधि दे चुके हैं। 'देवदास' के लिए बिरजू महाराज ने ही माधुरी को कोरियोग्राफ किया था।
'हम आपके हैं कौन' के लिए माधुरी ने ली थी 2.4 करोड़ रुपये की फीस!
रिपोर्ट्स के अनुसार, माधुरी को साल 1994 में आई फिल्म 'हम आपके है कौन' के लिए 2.4 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी जोकि मेल लीड एक्टर से कहीं ज्यादा थी। मालूम हो फिल्म में माधुरी के अपोजिट सलमान थे।
मुंबई यूनिवर्सिटी में माइक्रोबायोलॉजी में लिया था एडमीशन
माधुरी, असल में माइक्रोबायोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी में माइक्रोबॉयलोजिस्ट बनने के लिये दाखिला ले लिया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह बॉलीवुड में आ गईं। ये तो सभी जानते हैं कि माधुरी बेहतरीन डांसर हैं, लेकन ये कम ही लोगों को पता होगा कि वह एक अच्छी गायिका भी हैं। उन्होंने प्लेबैक सिंगर के तौर पर फिल्म 'देवदास' और 'वजूद' में आवाज भी दी है।
'प्रहार' में बिना मेक-अप थीं माधुरी
माधुरी के बारे में एक और बात है जो बहुत ही कम लोगों को पता होगी। दरअसल, माधुरी को मुहासों की समस्या थी। किसी भी अभिनेत्री के लिए यह बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। लेकिन माधुरी के अभिनय के आगे इन सबका कोई फर्क नहीं पड़ा और अपनी अदायगी से लोगों के दिलों पर आज भी राज कर रही हैं। बता दें कि साल 1991 में आई नाना पाटेकर की 'प्रहार' में माधुरी बिना मेक-अप दिखाई दी थीं।
पाकिस्तान भी है माधुरी का फैन
माधुरी के दीवाने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि बॉर्डर पार भी हैं। रेडियोमिर्ची डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, करगिल वार के दौरान पाकिस्तान ने तंज कसते हुए कहा था, "हम कश्मीर छोड़ देगें अगर भारतीय हमें माधुरी दीक्षित दे दें।" इस पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कहा था "माधुरी की तरफ से, प्यार से।" महान चित्रकार एम एफ हुसैन, माधुरी के बहुत बड़े फैन थे। उन्होंने 'हम आपके हैं कौन' 67 बार देखी थी।
4 बार जीत चुकी हैं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड
माधुरी एक ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें 14 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेट किया गया था। इसमें से चार बार माधुरी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता। वहीं, दो बार माधुरी अन्य कैटेगरी में फिल्ममेयर अवॉर्ड जीत चुकी हैं।